सार

राजस्थान के डीग जिले में 8 साल की बच्ची के साथ रेप की दर्दनाक घटना। अमरुद का लालच देकर युवक ले गया और दो घंटे तक गाड़ी में दरिंदगी की। बच्ची ने घरवालों को आपबीती बताई।

डीग। राजस्थान के डीग जिले में 8 साल की मासूम के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। मासूम के गांव का रहने वाला युवक ही उसे अमरुद खिलाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद एक गाड़ी में 8 साल की मासूम के साथ 2 घंटे तक रेप किया। रेप की घटना के बाद मासूम घर पर पहुंची। उसने घरवालों को यह आपबीती बताई। घटना के बाद मासूम के पेट में कई घंटे तक दर्द होता रहा।

गांव का ही युवक बच्ची को लेकर गया था बाहर

थानाधिकारी मनीष शर्मा के मुताबिक घटना कामां इलाके की है। 25 दिसंबर की रात 8 साल की मासूम को गांव का युवक अपने साथ लेकर गया। इसके बाद सुनसान जगह में उसके साथ रेप किया। रेप होने के बाद नाबालिग 8 साल की मासूम घर पर पहुंची। जिसने रोते हुए अपने घर वालों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने रिपोर्ट दी है जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। मामले में मासूम का मेडिकल भी करवाया गया है।

पेट में दर्द होने के बाद परिजन ले गए अस्पताल, तब हुई जानकारी

परिजनों के अनुसार घटना के बाद मासूम के पेट में लगातार दर्द हो रहा था। जब उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए तो वहां से उसे भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया और इसके बाद परिजन मासूम को अपने साथ घर पर लेकर आ गए। हॉस्पिटल स्टाफ का भी इस मामले में कहना है कि मासूम को पेट में काफी दर्द था लेकिन इसके बावजूद भी घरवाले अपने साथ से घर ले गए।

आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी की तलाश में अलग-अलग जगह दबिश देना शुरू कर दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। आपको बता दें कि भरतपुर क्षेत्र का यह मामला काफी संवेदनशील है।

क्या है पुलिस ऑफिसर स्कीम?

ऐसे केस को ज्यादातर पुलिस ऑफिसर स्कीम में लेकर कोर्ट में उनका चालान पेश किया जाता है। जिसके बाद मामले में पैरवी करने के लिए विशेष वकीलों की नियुक्ति की जाती है। इतना ही नहीं ऐसे मामलों में पुलिस का प्रयास रहता है कि जल्द से जल्द कोर्ट में चालान पेश करके आरोपी को सजा दिलवाई जा सके। हालांकि अभी देखना होगा कि मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाता है या नहीं।