सार

जयपुर में नए साल के जश्न के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। 1800 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

जयपुर (राजस्थान). देशभर में करोड़ों लोग आज 31st को अलविदा करते हुए नए साल का वेलकम करेंगे। इसके लिए वह होटल-क्लब में एन्जॉय के लिए पार्टी करेंगे। लेकिन तमाम राज्यों की पुलिस ने इसके लिए कुछ नियम या एडवाइजरी जारी की है। अगर हमने उसका पालन नहीं किया तो मुसीबत में पढ़ सककते हैं। वहीं राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी लाखों पर्यटक घूमने और नए साल का जश्न मनाने के लिए आ रहे हैं। इसके चलते जयपुर में ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ चुका है। इसके चलते जयपुर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात सिस्टम में बदलाव किया गया है।

पुलिस ने जारी की है ट्रैफिक की पूरी एडवाइजरी

इतना ही नहीं नए साल के मौके पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस सख्त रहेगी। शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है। जहां पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। करीब 1800 पुलिसकर्मियों का जाब्ता आज नए साल के मौके पर राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। आज सादा वर्दी में भी कई पुलिसकर्मी जयपुर में तैनात रहेंगे। जो शांतिभंग करने वाले और हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

जयपुर में आज ट्रैफिक व्यवस्था... 

  • बड़ी चौपड़ से आमेर की तरफ यातायात सामान्य रहेगा,लेकिन आमेर से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आमेर से आमेर तिराहा दिल्ली रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • सुभाष चौक से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाला सामान्य यातायात सुभाष चौक से चार दरवाजा, घोडा निकास रोड,रामगंज चौपड से बड़ी चौपड़, घाटगेट,गलता गेट की तरफ जा सकेगा।
  • रामगढ़ मोड से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाला सामान्य यातायात रामगढ़ मोड से धोबीघाट, दिल्ली बाईपास, गलता गेट, टी.पी. नगर की तरफ जा सकेगा।
  • चारदीवारी क्षेत्र में अजमेरी गेट, न्यूगेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलतागेट, रामगढ मोड, संजय सर्किल से मिनी/सिटी बसों का प्रवेश निषेध रहेगा। इन बसों को डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से संचालित किया जायेगा।
  • बांदरवाल गेट से प्रवेश करने वाले वाहन बांदरवाल गेट से नगर परिषद की मोरी,जनानी ड्योडी, सार्दुल सिंह की नाल, गणगौरी बाजार की तरफ जा सकेंगे। इसके अलावा पर्यटक बसों का चारदीवारी में सांगानेरी गेट से प्रवेश रहेगा और निकास रामगढ़ मोड की तरफ से रहेगा।

संभलकर, खुद फील्ड पर रहेंगे यह पुलिस अफसर…

इसके अतिरिक्त यदि ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक को अन्य रूट पर भी डायवर्ट किया जा सकता है। जयपुर में आज नए साल के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमिश्नर जॉर्ज बीजू जोसेफ, एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी खुद भी फील्ड में एक्टिव रहेंगे।