सार

राजस्थान में कांग्रेस नेता के बेटे के फार्महाउस पर पुलिस ने छापा मारा और कुत्तों की लड़ाई पर करोड़ों का सट्टा पकड़ा। 81 लोग गिरफ्तार और 19 विदेशी नस्ल के कुत्ते बरामद।

जयपुर. आपने क्रिकेट,बारिश पर तो सट्टा तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी कुत्तों की लड़ाई पर सट्टा सुना है। राजस्थान में कांग्रेस नेता बेटे के फार्म हाउस पर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। यहां विदेशी डॉग्स की फाइटिंग पर करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जा रहा था। जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से पुलिस ने 19 प्रतिबंधित नस्लों के कुत्तों को छुड़वाया। हालांकि उन्हें एहतियात के तौर पर अभी फार्म हाउस में ही रखा गया है। पुलिस ने मौके से कुल 81 लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही 15 गाड़ियां भी जब्त की है।

पुलिस ने 81 लोगों को किया गिरफ्तार

पूरी कार्रवाई हनुमानगढ़ टाउन इलाके में की गई। हनुमानगढ़ के जिला एसपी अरशद अली ने बताया कि कांग्रेस के पंचायत समिति के सदस्य भानीराम के बेटे अमन बागड़िया के फार्म हाउस पर यह कार्रवाई की गई। यहां से 81 लोगों को गिरफ्तार लिया गया है। इनके पास से कुछ लाइसेंसी हथियार भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में ज्यादातर लोग हरियाणा और पंजाब के रहने वाले हैं। जो यहां पर कुत्तों को फाइटिंग करवा कर उन पर सट्टा लगा रहे थे। सभी लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और गैंबलिंग एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है।

अमेरिकन बुलडॉग, रॉटविलर जैसे खतरनाक नस्ल के थे कुत्ते

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के द्वारा सोशल मीडिया पर एक ग्रुप भी बनाया गया है। इस ग्रुप के माध्यम से ही बात होती है कि कहां पर फाइटिंग होगी और सट्टा कब लगाया जाएगा। इन विदेशी कुत्तों में अमेरिकन बुलडॉग, रॉटविलर जैसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते भी शामिल है।

इस कार्रवाई की चर्चा पूरे देश भर में

दरअसल कई महीनों पहले राजधानी दिल्ली में एक पिटबुल ने बच्ची को काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। और इसके अतिरिक्त भी राजस्थान में कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले के कई मामले सामने आए थे। ऐसे में पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा पूरे देश भर में हो रही है।