सार

प्रतापगढ़ में 9 साल के हर्ष का शव उसके जन्मदिन पर बावड़ी में मिला। तीन दिन से लापता हर्ष की मौत कैसे हुई, यह अभी रहस्य है। पुलिस जाँच कर रही है।

प्रतापगढ़ (राजस्थान), प्रतापगढ़ जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तीन दिन पहले लापता हुए 9 साल के मासूम का शव एक बावड़ी में मिला। यह घटना मूंगाणा कस्बे की है। मासूम हर्ष जैन का शव 28 दिसंबर को उसके जन्मदिन के दिन मिला, जिसने पूरे परिवार और इलाके को सदमे में डाल दिया।

तीन दिन से लापता था मासूम

हर्ष 26 दिसंबर की शाम से लापता था। परिजनों ने पहले खुद उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। धरियावद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बावजूद दो दिन तक हर्ष का कोई पता नहीं चल पाया।

डॉग स्क्वायड की मदद से मिला शव

28 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाई गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान शाम को कस्बे के रावला बावड़ी में हर्ष का शव मिला। पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

हत्या या हादसा? जांच जारी

पुलिस ने शव मिलने के स्थान का गहन मुआयना किया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और उसे परिजनों को सौंप दिया। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हर्ष की मौत हादसा है या हत्या। पुलिस ने विभिन्न कोणों से जांच शुरू कर दी है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

 

हर्ष के परिवार में इस घटना से मातम छा गया है। जिस दिन परिवार को बेटे के जन्मदिन पर खुशियां मनानी थीं, उसी दिन उसकी लाश मिलने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। हर्ष के पिता सुशील जैन ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सच से होगा चौंकाने वाला खुलासा

धरियावद पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी ने बताया कि हर्ष की मौत के पीछे की सच्चाई का जल्द ही खुलासा होगा। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि अगर किसी के पास घटना से जुड़ी कोई जानकारी है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यह मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है, और पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।