सार

राजस्थान के पुष्कर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उस समय हुआ जब एक कार डिवाइडर से टकराकर ट्रक से जा भिड़ी।

अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर के नजदीक पुष्कर में सड़क हादसे में 6 लोग घायल हो गए। उनमें से चार की मौत हो चुकी है। दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है। चारों के शव आज पोस्टमार्टम करने के बाद उनके परिवार को सौंपे गए हैं। घटना कल शाम की बताई जा रही है ।

6 दोस्तों में सिर्फ 2 ही जिंदा बचे…चार की मौके पर मौत

दरअसल अजमेर जिले में नारेली इलाके में कल शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ । एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद एक ट्रक में जा घुसी । कार में छह युवक सवार थे। उनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिनकी मौत हुई है उनके नाम संजय, मनीष, प्रकाश और पवन है । दो अन्य जो बेहद गंभीर रूप से घायल हैं उनके नाम दीपक और आकाश हैं ‌। 

कैसे जन्मदिन बना गया मरणदिन

पुलिस ने बताया सभी पुष्कर कस्बे के रहने वाले हैं । सभी पुष्कर के बाहर एक रेस्टोरेंट में पार्टी करके लौट रहे थे। मनीष नाम के जिस युवक की मौत हुई है उसी का कल जन्मदिन था और जन्मदिन की पार्टी मनीष ने दी थी। लेकिन वापस लौटते समय अचानक कार बेकाबू हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया। सभी मृतकों की उम्र 20 साल से 25 साल के बीच में बताई जा रही है । इस घटना के बाद पूरे कस्बे में कोहराम मचा हुआ है । अजमेर जिले के जेएलएन अस्पताल में सभी का पोस्टमार्टम किया गया है, दो अन्य इसी अस्पताल में भर्ती है।