सार
आज आदिवासी दिवस समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान पहुंचे हैं। यहां पगड़ी पहना कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के साथ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधत हुए कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि आपके बच्चे डॉक्टर या इंजीनियर बनें।
राजस्थान। कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान में आयोजित आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने मानगढ़ धाम पहुचे हैं। कार्यक्रम में राहुल गांधी का सभा में पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया है। राहुल को नीले रंग की आदिवासी अंचल की वेशभूषा वाली जैकेट पहना का सम्मानित किया गया। सीएम गहलोत भी मौजूद रहे।
राहुल ने तीर कमान पर आजमाया हाथ
कांग्रेस नेता ने आदिवासी तीर कमान पर भी हाथ आजमाया। इस दौरान समारोह में मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा मानगढ़ धाम में विकास की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां आए थे, लेकिन उन्होंने धाम के विकास के लिए कोई भी घोषणा नहीं की। उन्होंने सरकार से क्षेत्र के विकास के लिए 150 करोड़ रुपए के बजट की मांग की।
19 सीटों पर सीधा पड़ेगा असर
राहुल गांधी का यह दौरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के लिए कितना लाभकर होगा यह आगामी चुनाव में पता चलेगा। यह इलाका आदिवासियों का है और 19 सीटों पर इसका सीधा असर देखने को मिलता है। ऐसे में राहुल गांधी आदिवासियों को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए भाजपा पर हमला बोल सकते हैं।
ये भी पढ़ें. संसद में राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को दिया फ्लाइंग किस, मंत्री बोलीं-ऐसा अमर्यादित आचरण कभी नहीं देखा
आदिवासियों के शहीद स्मारक को झुक कर किया नमन
मानगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने आदिवासी शहीद स्मारक को झुक कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर या बड़े आदमी बने। वो लोग आपके ऊपर वनवासी का ठप्पा लगाना चाह रहे हैं। राहुल ने कहा कि वे लोग आपका जंगल और जमीन छीनकर कुछ उद्योगपतियों को देना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।
राहुल के हाथ दिया गया पहला मोबाइल फोन
गहलोत सरकार की फ्री मोबाइल योजना की आज राहुल गांधी के हाथों शुरुआत की गई। बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में राहुल गांधी ने एक छात्रा को मोबाइल फोन प्रदान किया। गहलोत सरकार की स्वास्थ्य योजना की जमकर सराहना की।
सौ करोड़ से होगा मानगढ़ का विकास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मानगढ़ धाम के विकास के लिए जल्द ही सरकार 100 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी कर रही है। क्षेत्र के विकास के लिए योजना तैयार की जा रही है।
पायलट बोले- भाजपा का मेन इंजन ही फेल करना है
पायलट ने भी अपने भाषण से खूब तालियां बटोरीं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब इस डबल इंजन की सरकार बनाने का दावा करने वाली भाजपा के मेन इंजन को ही फेल कर देना है।
राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ने किया राहुल का स्वागत
राजस्थान कांग्रेस के चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मानगढ़ धाम के हेलीपैड पर राहुल गांधी को रिसीव करने पहुंचे। राहुल गांधी का यहां स्वागत कर वे उन्हें मानगढ़ धाम में आयोजित सभा में ले गए। सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद हैं।
मंच पर इन्हें मिली जगह
मंच पर लगे होर्डिंग में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधवा, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा के साथ पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी जगह दी गई।