सार

कोटा में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किमी/घंटा की रफ़्तार से सफल ट्रायल हुआ। पानी का गिलास भी नहीं हिला, देखिए वीडियो!

कोटा. भारतीय रेलवे के इतिहास में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन एक नई उपलब्धि बनकर उभरी है। कोटा मंडल में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से इसका सफल ट्रायल किया गया। इस ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्थिरता और हाई-स्पीड यात्रा का अनुभव देखने को मिला। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रायल का वीडियो अपने एक्स (X) अकाउंट पर साझा किया, जिसमें ट्रेन की गति और स्थिरता का प्रदर्शन किया गया।

180 किमी/घंटा की रफ्तार पर दौड़ी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

वीडियो में ट्रेन की स्पीड फोन के स्पीडोमीटर पर देखी जा सकती है। खास बात यह है कि ट्रेन में रखे एक पानी के गिलास से 180 किमी/घंटा की रफ्तार पर भी पानी की एक बूंद बाहर नहीं निकली। इससे साबित होता है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हाई-स्पीड पर भी यात्रियों को आरामदायक और स्थिर यात्रा का अनुभव प्रदान करती है।

30 किमी लंबे ट्रायल रन का सफल प्रदर्शन

2 जनवरी को कोटा और लबान के बीच 30 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन में ट्रेन ने 180 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ी। वहीं, 1 जनवरी को रोहल खुर्द से कोटा के बीच 40 किलोमीटर ट्रैक पर भी ट्रेन ने इसी गति से दौड़ लगाई। इस दौरान 170 और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर भी ट्रायल किए गए।

ट्रेन में एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम

ट्रायल के दौरान ट्रेन में यात्रियों के भार के बराबर वजन रखा गया। अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ की टीम ने कपलर फोर्स, एयर सस्पेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और घुमावदार ट्रैक पर ट्रेन की क्षमता का परीक्षण किया।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों में विमान जैसी सुविधा

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को विमान जैसी सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिसमें ऑटोमैटिक दरवाजे, आरामदायक बर्थ, ऑन-बोर्ड वाई-फाई और आधुनिक डिज़ाइन शामिल हैं।

भविष्य में क्या

ट्रायल सफल होने के बाद, रेलवे सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी के बाद इन ट्रेनों को नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा। इससे भारतीय रेलवे में हाई-स्पीड यात्रा का नया अध्याय जुड़ जाएगा।

देखिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार का वीडियो