सार

जयपुर में एक विधायक के बेटे और उनके साथी ने जनरल टिकट पर एसी कोच में सफर करने का प्रयास किया। रेलवे कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर विवाद और मारपीट हुई।

जयपुर. राजधानी जयपुर में ट्रेन में विधायक के बेटे के द्वारा मनमानी करने का मामला सामने आया है। विधायक का बेटा अपने एक साथी के साथ जनरल का टिकट लेकर एसी कोच में सफर करने लगा। लेकिन रेलवे के कर्मचारियों ने उस पर जुर्माना लगा दिया। इतना ही नहीं उसे स्टेशन पर कई देर तक बैठाए भी रखा।

बांदीकुई स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दो सवारी बांदीकुई स्टेशन से ट्रेन में बैठे थे। दोनों को वहां पर रेलवे पुलिस फोर्स के ही एक जवान ने बैठाया था। टीटी ने उस दौरान भी मना किया लेकिन रेलवे पुलिस फोर्स का जवान नहीं माना। इसके बाद दौसा से उन सीट पर जिन्होंने रिजर्वेशन करवाया था वह सवारी आ गई। जब दोनों को उठने के लिए कहा गया तो नहीं उठे और इसके बाद विवाद शुरू हुआ।

मेरे पिता विधायक कहते ही शुरू हो गई मारपीट

विवाद की सूचना मिलने पर टीटी कोच में पहुंचे तो वह उससे भी विवाद करने लगे और एक ने कहा कि उसके पिता विधायक है। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी शुरू हुई। टीटी ने तुरंत पूरे घटनाक्रम की सूचना रेलवे के कंट्रोल रूम को दी और फिर दोनों यात्रियों का चालान काटकर उनसे करीब 900 रुपए जुर्माने के रूप में ले लिए और फिर दोनों में से एक युवक ने गांधीनगर पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स को शिकायत दी।

एक यात्री ने सुनाई यात्रा की पूरी कहानी

वही इस मामले में एक यात्री सौरभ का कहना है कि उसके साथ एक अन्य युवक था जिन्हें गांधीनगर स्टेशन पर काफी देर तक रेलवे के कर्मचारियों द्वारा बिठाया भी गया और इसके बाद छोड़ दिया गया। हाल की अब हमने ऑनलाइन शिकायत कर दी है। लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है। वही मामले में रेलवे पुलिस फोर्स थाने की इंस्पेक्टर और जीआरपी एसएचओ दोनों ही एक दूसरे पर बात डाल रहे हैं।