सार
अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। सभी इस मौके पर श्रीराम के दर्शन करना चाहते हैं। इसके लिए सरकार स्थापना के कुछ दिन बाद भक्तों के लिए हर शहर और राज्य से स्पेशल ट्रेनें चला रही है।
जयपुर, 22 जनवरी को पूरे भारत देश के लिए एक ऐसा दिन है जिसका करोड़ों लोग सालों से इंतजार कर रहे थे। इस दिन भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा यानि अयोध्या में बन भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। अपने आराध्य के दर्शन हर भारतवासी करना चाहता है। इसके लिए केंद्र सरकार अलग-अलग राज्यों और शहरों से स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है। इसी बीच राजस्थान से जो ट्रेनें अयोध्या जाएंगी उनकी डिटेल सामने आ गई है।
अयोध्या जाने वाली हर ट्रेन में कुल 22 कोच
राजस्थान से अयोध्या के लिए जाने वाली हर ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे । जिनमें 20 कोच स्लीपर के होंगे। यानी ट्रेन में एक भी एसी कोच नहीं होगा। इन ट्रेनों को राजस्थान के चार बड़े शहरों से रवाना होंगी। इन्हें चरणबद्ध तरीके से रवाना किया जाएगा। इन्हें आस्था स्पेशल नाम दिया गया है।
जानिए कब और कहां से अयोध्य जाएगी ट्रेन
- राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर , बाड़मेर और जैसलमेर जिले से यह ट्रेन अयोध्या के लिए चलेंगी।
- सबसे पहले जोधपुर जिले से 29 जनवरी को ट्रेन रवाना होगी। उसके बाद 12 और 26 फरवरी को भी जोधपुर से ट्रेन रवाना होगी।
- जोधपुर के बाद बीकानेर जिले से 10 फरवरी और 24 फरवरी को अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होंगी।
- उसके बाद बाड़मेर जिले से 5 फरवरी और 19 फरवरी एवं जैसलमेर जिले से 3 फरवरी और 17 फरवरी को अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होंगी।
- बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा से भी स्पेशल ट्रेन को मंजूरी देगा।
- हालांकि जयपुर से अयोध्या के लिए सीधे अभी तक कोई फ्लाइट चलाने की योजना नहीं है।