सार
राजस्थान में पैसा देकर परीक्षा देने का धंधा चल रहा है। यहां दसवीं 12 वीं की परीक्षा में भी जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। जिसका खुलासा शनिवार को हुआ। हैरानी की बात तो यह है ये परीक्षा कई रसूखदार और सरपंच पद के दावेदार लोग दिला रहे थे।
बाडमेर. राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षा हो या फिर अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं उनमें नकल ना हो ऐसा संभव नहीं है। लेकिन हालात यह हो गए हैं कि अब स्कूल की परीक्षाओं में भी नकल शुरू हो गई है। राजस्थान के बाड़मेर जिले से दसवीं ओपन परीक्षा और 12वीं ओपन परीक्षा में 20 डमी छात्रों को पकड़ा गया है। यह पैसे लेकर और रसूखदारों की जगह परीक्षा दे रहे थे।
डमी परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा
दरअसल बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे में सरकारी स्कूल में दसवीं और बारहवीं ओपन बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। शुक्रवार को परीक्षाएं चल रही थी, इसी दौरान कुछ डमी अभ्यर्थी के बारे में जानकारी मिली। सेंटर के संचालक ने तुरंत शिक्षा विभाग को और शिक्षा विभाग से तुरंत पुलिस को इसकी सूचना पहुंचा दी गई।
स्कूल में चली छापेमार कार्रवाई
दरअसल केंद्र सुपरिंटेंडें ट ने परीक्षा देने वाले कई छात्रों का दस्तावेज चेक किया। जो पुराने दस्तावेजों से मिलान नहीं कर रहा था। इसकी सूचना एएसपी नितिन आर्य को दी गई। वे स्कूल पहुंचे और पूरी टीम के साथ छापा मारा। हर एक बच्चे की कॉपी और दस्तावेज चेक किए गए, जिसमें दोपहर से भी ज्यादा का समय बीत गया ।
20 फर्जी लोग दे रहे थे परीक्षा
शाम तक पता चला 20 डमी छात्र दूसरों की जगह परीक्षा दे रहे हैं।जिन लोगों की जगह यह परीक्षा दी जा रही थी, उनमें से दो तो सरपंच पद के दावेदार बताए जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इन लोगों में लड़कियां भी शामिल है। 17 युवक और युवतियों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया गया है और उनके रिमांड ली जा रही है। वहीं तीन नाबालिक है। जिनको अभी पकड़ा गया है और उनसे भी पूछताछ की जा रही है। उनको बाल सुधार गृह भेजा जाना है।
यह भी पढ़ें : कोविड 19 से हर सप्ताह हो रही 1700 मौतें, WHO की रिपोर्ट ने एक बार फिर डराया
राजस्थान में पहला केस
राजस्थान में पहली बार ऐसा हुआ है कि 10वीं 12वीं की परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में डमी छात्र बिठाए गए हैं। इन छात्रों को बैठने के लिए क्या लालच दिया गया था इस बारे में पड़ताल बाकी है।
यह भी पढ़ें : Indore में नाइट कल्चर को लेकर बड़ा फैसला, CM के निर्देश पर कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश