सार

देश में आए दिन पहाड़ों के रास्ते से बस और कारों के गहरी खाई में गिरने की खबरें आती रहती हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है। लेकिन राजस्थान के लड़के ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसके वाहन खाई में नहीं गिरेंगे। अपने आप ब्रेक लग जाएंगे।

उदयपुर. वर्तमान में सड़क हादसे में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। कई हादसे ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें गाड़ियां पहाड़ी क्षेत्रों में जाती है। लेकिन घुमावेते समय खाई में गिरने से ऐसे हादसे होते हैं कि गाड़ी सवार सभी लोग खत्म हो जाते हैं। लेकिन अब राजस्थान में जल्द ही इन हादसों में कमी आने वाली है। क्योंकि राजस्थान के एक लड़के ने ऐसी डिवाइस तैयार की है जिससे की गाड़ी जैसे ही खाई की तरफ रुख करेगी मतलब असंतुलित होकर खाई में गिरने वाली ही होगी उसी दौरान गाड़ी के ब्रेक लग जाएंगे।

उदयपुर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र आकाश सैनी ने तैयार की है ये डिवाइस

यह डिवाइस तैयार की है उदयपुर के महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर और प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र आकाश सैनी ने। आकाश बताते हैं कि अक्सर वह सुनते हैं कि पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाते समय तेज स्पीड या फिर घना घुमाव होने के चलते गाड़ी असंतुलित होकर खाई में गिर जाती है। इसीलिए उन्होंने यह डिवाइस तैयार की है। जैसे ही गाड़ी खाई में गिरने वाली ही होगी उसी दौरान सड़क पर रहते हुए ही के ब्रेक अपने आप लग जाएंगे।

ना अब ब्रेक फेल होंगे ना कार-बस खाई में गिरेगी

आकाश ने बताया कि यदि कई बार गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाते हैं तो इस डिवाइस के साथ गाड़ी में एक इमरजेंसी ब्रेक लगाया जाएगा। गाड़ी के नॉर्मल ब्रेक फेल होने पर इमरजेंसी ब्रेक काम करेगा। हालांकि अभी इस को पूरी तरह से तैयार करने में 4 से 5 महीने का समय और लग सकता है। आकाश बताते हैं कि पूरा काम सेंसर के जरिए होता है। इसमें गाड़ी के आगे और साइड की तरफ से सेंसर लगाए होते हैं। जो पूरी डिवाइस को कमांड देते हैं।

कई लोगों की जान बचा सकती है ये खास डिवाइस

आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक ऐसा ही हादसा हुआ था जब गाड़ी सड़क पर चलते हुए खाई में जा गिरी थी। इस हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई थी। यदि यह डिवाइस सही से काम करती है तो राजस्थान में इस तरह बेमौत मारे जाने वाले लोगों की जान बच सकती है।