सार

पिछले दिनों कर्नाटक में जैन समाज के एक बड़े संत की निर्मम तरीके से हत्या का मामला राजस्थान तक पहुंच गया है। आज जैन समाज ने पूरा राजस्थान बंद का आह्वान किया है। हाजरों की संख्या में लोग सड़क पर उतरे हैं।

जयपुर. राजस्थान का जैन समाज गुस्से में हैं। राजस्थान के अलग अलग शहरों से इस मामले को लेकर खबरें आ रही है। बाजार बंद कराए जा रहे हैं और समाज के लोग सड़कों पर रैलियां निकाल रहे हैं, धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। समाज इससे पहले कभी इस कदर आंदोलन और प्रदर्शन की राह पर नहीं उतरा है। कारण बेहद चौंकाने वाला है। आज दोपहर तक प्रदेश भर के तमाम बाजार बंद कराने का आह्वान किया गया है। अस्सी फीसदी से ज्यादा बाजार बंद भी हैं और कारोबारी खुद समाज का साथ दे रहे हैं।

कर्नाटक में जैन संत की हत्या का मामला राजस्थान तक पहुंचा

दरअसल पिछले दिनों कर्नाटक में जैन समाज के एक बड़े संत, रामकुमार नंदी महाराज की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उनका शव क्षत विक्षत हालात में मिला। उनका पहले अपहरण किया गया था और फिर उनकी हत्या कर दी गई। इसी बात से पूरे देश का जैन समाज गुस्से में हैं। अब हर राज्य में अलग अलग आंदोलन शुरू कर कर दिए गए हैं। पिछले ग्यारह दिनों से यही मांग है समाज की कि संतों को सुरक्षा दी जाए और संत रामकुमार के हत्यारों को जल्द से जल्द पकडा जाए।

जैन समाज ने सीएम से लेकर पीएम मोदी से की सुरक्षा की मांग

इसी को लेकर राजस्थान के सभी जिलों में रहने वाले जैन समाज के लोगों ने तीन दिन पहले अलग अलग जिलों में बंद का आह्वान किया। उसके बाद सभी जिलों में आज यानि बीस जुलाई को बाजार बंद करा दिए गए हैं। समाज के लोग अलग अलग जिलों में रैलियां निकाल रहे हैं, सुरक्षा संबधी अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और हर राज्य के सीएम से लेकर पीएम मोदी तक सुरक्षा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि यह बंद और प्रदर्शन बेहद शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है।