सार

राजस्थान में कुछ ठीक होता नजर नहीं आ रहा है। सचिन पायलट के अनशन के एक दिन बाद मुख्यमंत्री गहलोत सफाई देने मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा-कुछ नकारात्मक सोच के लोग कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर काम नहीं हुआ उनको मेरा यह जवाब है सुनिए…

जयपुर. सचिन पायलट आज दिल्ली में है, आलाकमान ने उन्हें दिल्ली दरबार में मिलने के लिए बुलाया था। उधर सचिन पायलट दिल्ली चले गए हैं और इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सरकारी बंगले पर उनके लिए बड़ी बातें बोलीं। गहलोत ने पायलट का नाम नहीं लिया, लेकिन जो कुछ बोला उसमें नाम लेने की कोई जरूरत भी नहीं दिखी।

गहलोत ने कहा में लेफ्ट या राइट नहीं देखता...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले कि मैं महंगाई से राहत दिलाने के लक्ष्य पर काम कर रहा हूं , मैं इधर या उधर नहीं देखता मैं सीधा ध्यान रखता हूं और सीधा ही देखता हूं । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनता पर पूरा फोकस है और उसी पर हम लोग काम कर रहे हैं । सीएम गहलोत आज दोपहर में पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे ।

'हम विजन 2030 की प्लानिंग कर रहे हैं'

सीएम गहलोत ने विजन 2030 पत्रकारों के सामने रखा और कहा कि अब 2030 पर काम कर रहे हैं । भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम हो रहा है। भ्रष्टाचारी कोई भी हो फिर चाहे वह अफसर हो या छोटा कार्मिक उसे बख्शा नहीं जा रहा है । पिछले 3 से 4 साल के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान में सबसे ज्यादा दर्ज हुए हैं ।उन्होंने कहा कि कुछ नकारात्मक सोच के लोग इस तरह की बातें फैलाते हैं कि भ्रष्टाचार पर काम नहीं हुआ , लेकिन हमने भ्रष्टाचारियों को अंदर करने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ।

पायलट के अलावा मोदी पर भी किया हमला

सीएम ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के सबसे बड़े नेता हैं । उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में यह साबित कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है , इसीलिए भारतीय जनता पार्टी उनसे घबरा रही है और विदेश में दिए गए एक बयान को उन्होंने मुद्दा माना लिया है । उन्हें संसद तक में बोलने नहीं दिया जाता । भाजपा वालों ने उनकी संसद की सदस्यता तक रद्द करवा दी , लेकिन अब धीरे-धीरे देश की जनता को समझ में आ रहा है कि केंद्र सरकार कितनी तानाशाह है ।

गहलोत ने अपनी 10 बड़ी योजनाओं की बात कही

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 अप्रैल से राजस्थान में शुरू होने वाले महंगाई राहत शिविर के बारे में भी बातचीत की । उन्होंने कहा कि हम जनता को 10 बड़ी योजनाओं का लाभ ऑन सपोर्ट देंगे । इसके लिए 24 अप्रैल से पूरे राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाए जाएंगे एक ही जगह पर 10 बड़ी योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा । सीएम ने कहा कि हम पूरे राजस्थान में करीब 2700 कैंप लगाएंगे और कोशिश यही रहेगी कि सभी लोगों को मौके पर ही इस कैंप का फायदा हो।

ये हैं राजस्थान सरकार की बंपर स्कीम

कैंप में चिरंजीवी बीमा योजना , वृद्धावस्था पेंशन योजना, ₹500 में गैस सिलेंडर योजना, 100 यूनिट बिजली फ्री की योजना , महिलाओं के लिए रोडवेज में 50 फ़ीसदी किराए की छूट जैसी बड़ी योजना शामिल है।