Rajasthan Girdawari App: राजस्थान सरकार ने राज किसान गिरदावरी ऐप लॉन्च किया है, जिससे किसान अब अपने मोबाइल से खुद अपनी खेती की गिरदावरी कर सकेंगे। ऐप से जमाबंदी की नकल भी डाउनलोड की जा सकती है। सरकार ने गुरुवार को इसकी लाइव टेस्टिंग की।
Raj Kisan Girdawari App 2025: राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए बड़ा डिजिटल कदम उठाया है। अब राज किसान गिरदावरी ऐप के जरिए किसान अपने मोबाइल से खुद डिजिटल गिरदावरी कर सकेंगे। यानी खेत की जानकारी दर्ज कराने के लिए अब उन्हें बार-बार पटवारी या तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। गुरुवार को इसकी लाइव टेस्टिंग भी की गई, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को ऐप के उपयोग की प्रक्रिया समझाई।
क्या इस ऐप से मिल पाएगी जमाबंदी की डिजिटल नकल?
हां, इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यही है कि किसान अब सीधे जमाबंदी की नकल भी अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकेंगे। यानी भू-अभिलेख तक मोबाइल से सीधा पहुंच, जिससे पारदर्शिता और सुविधा दोनों बढ़ेगी। यह ऐप राजस्व मंडल, जनसुनवाई पोर्टल, और राजस्व विभाग की वेबसाइटों से लिंक किया गया है, जिससे यह एकीकृत रूप से काम करता है।
कृषि विभाग क्या कर रहा है किसानों के लिए?
राजस्थान कृषि विभाग ने इस ऐप को लेकर अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों के जरिए किसानों को ऐप के फायदों और इस्तेमाल की प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। लाइव डेमो, ट्रेनिंग वर्कशॉप, और प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से किसान तकनीकी रूप से सक्षम बनाए जा रहे हैं।
लाइव टेस्टिंग हुई पूरी, जल्द शुरू होगा व्यापक प्रचार
गुरुवार को ऐप की लाइव टेस्टिंग की गई, जिसमें कई किसानों ने हिस्सा लिया। कृषि विभाग अब इस ऐप को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रहा है ताकि अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।राज किसान गिरदावरी ऐप ने राजस्थान के किसानों को डिजिटल अधिकार दिए हैं। पारंपरिक पटवारी व्यवस्था से आगे बढ़कर अब किसान खुद अपनी भूमि का रिकार्ड बना सकते हैं, जिससे गलत रिकॉर्डिंग की संभावना भी कम होगी और सरकारी योजनाओं का लाभ भी जल्दी मिलेगा।
