सार
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूल टीचर्स को चेतावनी दी है कि वे अपनी आदत सुधार लें। अगर वे लापरवाही करते पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्हें बर्खास्त तक किया जा सकता है।
जयपुर. राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा की सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर लगातार चर्चा में है। कभी स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के मामले में तो कभी धार्मिक बयानों को लेकर यह हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं। इसी बीच इनका एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें इन्होंने शिक्षकों को चेतावनी दी है।
शिक्षा मंत्री एक्टिव, लगातार कर रहे दौरा
आपको बता दे कि पिछले करीब 1 महीने से शिक्षा मंत्री लगातार राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र में जाकर स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। राजधानी जयपुर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने कई दफा देखा है कि स्कूलों में शिक्षक भगवान की पूजा करने या फिर नमाज पढ़ने की बात कह कर निकल जाते हैं और कई देर तक वापस नहीं आते हैं।
शिक्षा मंत्री जारी करेंगे ये आदेश
इसके चलते स्टूडेंट की पढ़ाई भी काफी ज्यादा डिस्टर्ब होती है। उन्होंने कहा कि अब इस संबंध में जल्द ही में आदेश भी जारी करूंगा। जिससे कि भविष्य में ऐसी कोई बात नहीं हो। आपको बता दे कि शिक्षा मंत्री के आदेश पर ही आज राजस्थान के सभी स्कूलों में एक साथ सूर्य नमस्कार होने जा रहा है।
सूर्य नमस्कार करें
स्कूलों में होने वाले सूर्य नमस्कार का विरोध करने की बात पर उन्होंने कहा कि धरती पर ऐसे लोग भी है जो इसका विरोध कर रहे हैं। जबकि सरकार ने किसी पर पाबंदी नहीं लगाई है कि वह सूर्य नमस्कार करे। यदि कोई चाहता है तो वह सूर्य नमस्कार कर सकता है।