सार

सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान की खींवसर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं जहां वर्तमान समय में मौजूदा विधायक उनके भाई नारायण बेनीवाल है। भाई के टिकट काटने के बाद बेनीवाल के लिए राजनीतिक गलियों में कई चर्चाएं चल रही है।

जयपुर. कहते हैं कि प्यार युद्ध और राजनीति में हर चीज जायज है। राजस्थान में इन दिनों चुनावी सरगर्मियों का माहौल है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ने ही राजस्थान में अपने प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर दी है वहीं देर रात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

हनुमान बेनीवाल इन लोगों को दिए टिकट

खींवसर से हनुमान बेनीवाल, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग,मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी,परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा,कोलायत से रेवत राम पंवार,जोधपुर शहर से अजय त्रिवेदी,सहाड़ा से बद्रीराम जाट,बायतू से उम्मेदराम बेनीवाल,सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी को टिकट दिया है।

जब भाई-भाई में ठनी तो होने लगीं ऐसी चर्चाएं

कहने को भले ही यह लिस्ट बेहद कम नाम की हो लेकिन राजस्थान के लिए यह लिस्ट बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान की खींवसर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं जहां वर्तमान समय में मौजूदा विधायक उनके भाई नारायण बेनीवाल है। ऐसे में अब भाई के टिकट काटने के बाद बेनीवाल के लिए राजनीतिक गलियों में कई चर्चाएं चल रही है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में गठबंधन

वहीं राजनीतिक जानकारी की माने तो बीजेपी की तर्ज पर सांसद होते हुए बेनीवाल ने खुद नारायण की जगह चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। हो सकता है कि अन्य किसी सीट पर वह अपने भाई नारायण बेनीवाल को उम्मीदवार बना दे। वही आपको बता देगी राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ेगी।