सार

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की हीरे की अंगूठी ने सिरोही में अफसरों के पसीने छुड़ा दिए। हुआ ये कि उनकी हीरे की अंगूठी हेलीपैड पर गिर गई। वह अचानक सभा में जाने के बजाए वापस लौटी तो अफसर नेता परेशान हो गए। बाद में अंगूठी उठाई तो मामला समझ आया। 

सिरोही। राजस्थान में भाजपा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ की हीरे की अंगूठी ने शनिवार को अफसरों के होश उड़ा दिए। हुआ ये कि वसुंधरा राजे सिरोही में जनसभा करने पहुंची तो वहां हेलीकॉप्टर से नीचे उतरी और सभा स्थल की ओर बढ़ीं और फिर वापस लौटने लगी। ऐसे में अफसर सकते में आ गए कि व्यवस्था में कोई गड़बड़ी तो नहीं है कि वसुंधरा वापस लौट रही हैं। बाद में मामला समझ आया तो उन्होंने राहत की सांस ली। 

सभा स्थल की बजाए वापस हेलीकॉप्टर की तरह चलीं वसुंधरा
भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिरोही में सभा के लिए राइट टाइम पर हेलीकॉप्टर से पहुंचीं। नीचे उतरीं और उसके बाद एक पल ठहरीं फिर सभा स्थल की ओर आगे बढ़ीं फिर वापस हैलीकॉप्टर की ओर चल दीं। वहां मौजूद स्वागत के लिए खड़े नेताओं के तो यह देख पसीने छूट गए। उनको लगा कि वसुंधरा किसी बात या व्यवस्थान को लेकर नाराज तो नहीं गईं, लेकिन बाद में वसुंधरा राजे नीचे झुकीं और हेलीकॉप्टर के पास गिरी अपनी हीरे की अंगूठी उठाई। उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ता को इशारे से यह बताया भी और फिर सभा स्थल की ओर चल दीं।

पढ़ें पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, पेट्रोल-डीजल का रेट 12 रुपये बढ़ाकर कौन सी तिजोरी भर रहे ये लोग

हीरे की रिंग हेलीपैड पर गिरी
दरअसल राजस्थान के सिरोही जिले में जावाल इलाके में पूर्व सीएम राजे प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारक बनकर आई थीं। इस दौरान जब हेलीकॉप्टर से उतरीं तो अचानक उनकी हीरे की रिंग नीचे हेलीपैड पर गिर गई। उनको इसका एहसास हुआ तो वे थम गईं और पीछे चल दीं। बाद में रिंग उठावाकर उन्होनें अंगुली में पहनीं तब जाकर लोगों को माजरा समझ में आया। बाद में हार पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया और वे सभा स्थल पर पहुंचीं। वहां पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार किया और फिर हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो गईं।