सार

राजस्थान के गंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीती 11 जून की देर रात गंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में हुए भीषण सड़क हादस में तीन लोंगो की मौत हो गई।

Rajasthan Ganganagar district Road Accident: राजस्थान के गंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बीती 11 जून की देर रात गंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में हुए भीषण सड़क हादस में तीन लोंगो की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पगार मिलने की खुशी में  चार दोस्त जल्दी घर लौटने की फीराक में थे। हालांकि, उन्हें इस बात का अंदेशा नहीं था कि वो सही सलामत घर पहुंचेंगे या नहीं। उन चारों के साथ किस्मत ने ऐसा घिनौना खेल खेला, जिसकी वजह से चार में तीन दोस्तों की घर जाने के क्रम में ही मौत हो गई, जबकि चौथा जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहा है।

सूरतगढ़ के नजदीक सदर थाना पुलिस ने बताया कि भगवानसर कस्बे में सिथत बाघला ईंट भट्टे पर काम करने वाले चार दोस्तों के साथ यह घटना हुई। चारों बाइक से अपने गांव 28पीबीएन की ओर जा रहे थे। इस दौरान गांव के बाहर ही सेना के एक ट्रक से बाइक जा टकराई। बाइक की स्पीड इतनी तेज थी कि बाइक का अगला हिस्सा ट्रक की बॉड़ी तोड़ते हुए ट्रक में घुस गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में पुलिस स्थापना दिवस के जश्न के बीच मातम, थाने में कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी

चार दोस्तों में से 3 की मौत

गंगानगर जिले में हुए हादसे में गुरुदयाल सिंह, जोगेन्द्र सिंह और अंग्रेज सिंह की मौत हो गई। उनके एक साथी राजेन्द्र सिंह की हालत बेहद ही गंभीर है। पुलिस ने बताया कि चारों साथ ही काम करते थे। चार में से तीन को कल ही सैलरी मिली थी। आज शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपे गए हैं। गंभीर घायल जोगेन्द्र सिंह को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के CM भजनलाल का बड़ा ऐलान, रियासी आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों को मिलेगा 50 लाख