सार
जयपुर. राजस्थान में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार समय.समय पर अलग.अलग योजनाएं लेकर आती हैं। कभी स्कूटी वितरण योजना तो कभी कुछ और। अब सरकार के द्वारा राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8,10 और 12 की छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार देने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 20 दिसंबर तक प्रस्ताव भेजने होंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी के पास इसकी ज्यादा जानकारी
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव तेजपाल ने बताया कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह चयनित पात्र बालिकाओं के ऑनलाइन प्रस्ताव शाला दर्पण के जरिए बेनिफिशियरी स्कीम्स पोर्टल पर लॉगिन आईडी से भरे।
किन बच्चियों को कब और कैसे मिलेगा कितना पैसा
आपको बता दें कि प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के तहत ऑनलाइन प्रस्ताव लेने के बाद जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर सरकार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कक्षा आठवीं की टॉपर को 40 हजार, दसवीं कक्षा की टॉपर को 75 और 12वीं की टॉपर को 1 लाख रुपए मिलेंगे।इतना ही नहीं इस स्कीम में जहां 12वीं कक्षा की टॉपर को 1 लाख रुपए तो मिलेंगे ही इसके साथ ही उसे एक स्कूटी भी दी जाएगी।
राजस्थान सरकार बेटियों को दे रही बंपर पैसा
बता दें कि भले ही सरकार द्वारा अभी प्रस्ताव मांगे गए हैं लेकिन अगले साल कार्यक्रम करके यह पुरस्कार दिए जाएंगे। क्योंकि प्रस्ताव लेने के बाद पहले जिला स्तर पर और फिर राज्य स्तर पर पुरस्कारों की सूची तैयार होती है। ऐसे में प्रक्रिया में काफी देरी लग जाती है। राजस्थान में केवल इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के तहत ही नहीं बल्कि कालीबाई भील योजना सहित अन्य योजनाओं में भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अलग.अलग तरह के प्रोत्साहन दिए जाते हैं। कहीं छात्रवृत्ति दी जाती है तो कहीं कॉलेज में दाखिले के लिए आरक्षण दिया जाता है।