सार
Liquor expensive in Rajasthan :राजस्थान में सरकार ने शराब पीने वालों के लिए तगड़ा झटका दिया है। शराब के दाम बढ़ा दिए हैं। नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें अंग्रेजी और बीयर ब्रांड्स की कीमतें शामिल हैं।
जयपुर. राजस्थान सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही शराब की नई रेट लिस्ट जारी कर दी है। आबकारी विभाग की ओर से जारी इस सूची के अनुसार, अंग्रेजी और बीयर ब्रांड्स की कीमतों में औसतन 5% की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं और सभी दुकानदारों को इन्हें अपनी दुकानों में चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्थान सरकार ने जारी की शराब की नई रेट लिस्ट
नई दरों के अनुसार प्रमुख ब्रांड्स की कीमतें इस प्रकार हैं (प्रति बोतल): ब्लेंडर प्राइड: ₹1165 (पहले ₹1000) मैकडॉवेल नंबर 1: ₹605 (पहले ₹585) रॉयल स्टैग: ₹730 (पहले ₹695) रॉयल चैलेंज: ₹730 (पहले ₹695) ब्लैक डॉग: ₹2555 (पहले ₹2365)
राजस्थान में बीयर ब्रांड्स की नई कीमतें
किंगफिशर प्रीमियम: ₹165 (पहले ₹150) किंगफिशर स्ट्रॉन्ग: ₹175 (पहले ₹160) टूबर्ग: ₹175 (पहले ₹160) बडवाइजर मैग्नम: ₹280 (पहले ₹265) अल्ट्रा मैक्स: ₹240 (पहले ₹225) अल्ट्रा (रेगुलर): ₹250 (पहले ₹220)
इस फैसले से राजस्थान सरकार को होगा मुनाफा
आबकारी विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी दुकानदार एमआरपी से अधिक मूल्य वसूल नहीं करेगा। यदि किसी उपभोक्ता से ओवरचार्जिंग की शिकायत मिलती है, तो संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार इस कदम से राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है, जबकि आम जनता के लिए यह महंगाई के दौर में एक और आर्थिक बोझ बनकर सामने आया है.