Rajasthan Kda Scheme 2025 : राजस्थान सरकार ने एजुेकशन सिटी कोटा में KDA की आवास योजना लॉन्चिंग की है। जिसके तहत एयरपोर्ट और NH 52 के पास कम कीमत में प्लॉट सेल करने के लिए आवेदन मांगे हैं।
KDA Scheme 2025 : राजस्थान का पहला रेड लाइट और सिग्नल फ्री शहर बनने के बाद कोटा अब सिर्फ एजुकेशन हब नहीं, बल्कि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट हब के रूप में भी उभर रहा है। इसी क्रम में कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) ने नंदगांव आवासीय और व्यवसायिक योजना की घोषणा की है। इस योजना के जरिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और NH-52 के पास कुल 58 प्लॉट आम जनता के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
एयरपोर्ट और नेशनल हाईवे की लोकेशन
नंदगांव योजना की सबसे बड़ी खासियत इसका लोकेशन है। यह योजना ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के नजदीक और नेशनल हाईवे 52 पर स्थित है। यहां से कोटा और बूंदी दोनों शहरों का सीधा कनेक्शन रहेगा। तेजी से विकसित हो रही यह लोकेशन भविष्य में रिहायश और व्यवसाय दोनों के लिए मुफीद मानी जा रही है।
आवेदन तिथि: 18 जुलाई से 14 अगस्त तक
इस योजना के लिए 18 जुलाई से आवेदन शुरू हो चुके हैं और इच्छुक लोग 14 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहेगी और प्लॉट का आवंटन लॉटरी सिस्टम के तहत किया जाएगा।
KDA अध्यक्ष और संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कर सुनियोजित विकास किया गया है। यहां आने वाले वर्षों में लगातार योजनाएं लाई जाएंगी।
नंदगांव योजना में क्या है प्लॉट का साइज और कीमत
- नंदगांव योजना में प्लॉट्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है।
- न्यूनतम आकार: 40.5 वर्ग मीटर और अधिकतम आकार: 112.5 वर्ग मीटर रखा है।
- :1210 रुपए प्रति वर्गफुट
- इस हिसाब से यहां एक मध्यम साइज का प्लॉट बेहद किफायती दरों में उपलब्ध हो सकता है, जो निवेशकों और आमजन दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
कोटा देश की टॉप एजुकेशन सिटी
- कोचिंग इंडस्ट्री कोटा स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम और अर्बन प्लानिंग के चलते राष्ट्रीय पहचान बना चुका है। नंदगांव योजना उसी दिशा में एक और कदम है, जो शहर को एक हाई क्वालिटी रेजिडेंशियल जोन की ओर ले जाएगा।
- अगर आप कोटा में निवेश की सोच रहे हैं, तो यह योजना आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है। समय रहते आवेदन करें और तेजी से बढ़ते इस क्षेत्र का हिस्सा बनें।
