सार

राजस्थान सरकार में मंत्री और अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने माता सीता पर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद राजस्थान में राजनीतिक पारा गरमा गया। अब बीजेपी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है।

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए अपने बयानों से अक्सर समस्या खड़ी करने वाले सरकार के मंत्री राजेन्द्र गुढा फिर से चर्चा में  है। इस बार तो ऐसा बयान छोड़ा है गुढा ने की बीजेपी वाले उग्र हो रहे हैं और अपने एक ही बयान से गहलोत और पायलट दोनो को अपने से छोटा साबित कर दिया हैं। सोशल मीडिया पर नेताजी का ये बयान तगड़ा वायरल हो रहा है।

कौन हैं गहलोत के ये मंत्री राजेन्द्र गुढा

दरअसल राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा खुद को सचिन पायलट का करीबी मानते हैं। हांलाकि हालात ऐसे बने कि सीएम गहलोत ने उनको सैनिक कल्याण मंत्री बनाया। वे हर कुछ सप्ताह में ऐसे उल जलूल बयान देते हैं जो कि सुर्खियां बन जाते हैं। इस बार उन्होनें एक सरकारी अस्पताल में एक्स रे मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम में भगवान राम और माता सीता तक को लेकर बयान दे डाले।

गहलोत के मंत्री ने माता सीता और भगवान राम को भी नहीं छोड़ा

गुढा ने कहा कि माता सीता इतनी सुंदर थी कि भगवान राम और रावण दोनो उनके पीछे पागल थे। उनकी सुदंरता की कल्पना नहीं की जा सकती, इसी कारण तो राम और रावण जैसे अद्भुद इंसान तक उनके पीछे पागल हो उठे। ऐसे ही गुण मेरे में भी हैं। मेरे भी चेहरे और काम के कारण ही मुझे वोट मिलते हैं। तभी तो खुद सीएम गहलोत और सचिन पायलट मेरे पीछे पागल हैं। मुझे किसी पार्टी के सिंबल की जरूरत नहीं है। मेरा नाम ही काफी है। गुढा ने ये बयान झुझुनू के गुढागौढजी में स्थित सरकारी अस्पताल में दिए। अब ये बवान ववायरल हो रहे हैं। इन बयानों के बाद अब बीजेपी के नेता गुस्से में हैं। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला का कहना है कि ये गहलोत सरकार के मंत्री हैं जो भगवान को पागल कर रहे हैं। कांग्रेस का चेहरा सामने आ रहा है।