Heavy Rain in Rajasthan: राजस्थान भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में 23 अगस्त को कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। प्रशासन अलर्ट मोड में है, मुख्यमंत्री समेत मंत्री प्रभावित जिलों का निरीक्षण कर रहे हैं। राहत बचाव कार्यों की निगरानी जारी है। 

Monsoon Alert Rajasthan : राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई स्थानों पर पानी भरने और निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन तंत्र को पूरी तरह सक्रिय कर दिया है।

राजस्थान सीएम ने की इमरजैंसी बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार देर शाम उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के आदेश दिए हैं। साथ ही आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर को स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित जिलों के दौरे पर भेजा गया है।

राजस्थान के इन जिलों में 23 अगस्त को स्कूल रहेंगे बंद

 लगातार बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए कई जिलों में शनिवार, 23 अगस्त को स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है। चित्तौड़गढ़: अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम ने जिले में सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। भीलवाड़ा: जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है। बारां: यहां पहले ही 22 और 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया था। सभी शैक्षणिक संस्थान, आंगनबाड़ी एवं मा-बाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। टोंक: भारी वर्षा की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। कोटा: जिला कलेक्टर पियूष सांवरिया ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अवकाश की घोषणा की है। हालांकि शिक्षकों को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहना होगा और निर्धारित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार ही आयोजित होंगी।

सावधानी बरतने की अपील

  • प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और निचले इलाकों में रहने वाले परिवार सतर्क रहें। वहीं, बचाव दलों को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
  • राजस्थान में मानसून का यह दूसरा बड़ा दौर है, जिसने कई जिलों में सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का यही सिलसिला जारी रह सकता है।