Karauli Farmer Murder : राजस्थान के करौली में किसान देवी सहाय की हत्या उसकी पत्नी कुसुम ने प्रेमी पिंटू के साथ मिलकर की। लाश को भरतपुर के भिड़ावली के सूखे कुएं में छुपाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया, जिससे गांव में सनसनी व चर्चा तेज हो गई है. 

Rajasthan Crime News : करौली जिले के बालघाट थाना इलाके में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पुलिस को कई दिनों तक उलझाए रखा। लेकिन शनिवार को इस मामले का ऐसा राज़ खुला जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। बुजुर्ग की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी अपनी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। बता दें कि राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के अंदर बीवी द्वारा पति के मर्डर का यह मामला 5वां है, जहां अवैध संबंध के चलते सुहाग ही मिटाया गया।

  • गांव मुडिया निवासी देवी सहाय गुर्जर (60) 20 अगस्त की रात अचानक लापता हो गए थे। परिवार को लगा कि वे कहीं रिश्तेदारी या काम से गए होंगे, लेकिन अगले दिन पत्नी कुसुम (30) ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरूआती जांच में पत्नी ने खुद को बेगुनाह दिखाने की पूरी कोशिश की, मगर उसकी बातों में पुलिस को कई विरोधाभास नजर आए।

बीवी के इश्क में रोड़ा बन रहा था पति

  • थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि जब कुसुम से गहन पूछताछ की गई तो उसने गोलमोल जवाब दिए। संदेह गहराने पर पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाली, जहां से सनसनीखेज खुलासा हुआ। कुसुम का करौली के जयसिंहपुरा निवासी पिंटू गुर्जर (30) से प्रेम संबंध था। पुलिस को पता चला कि देवी सहाय उनके रिश्ते में बाधा बन रहे थे। इसी कारण दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची।
  • कुसुम ने पूछताछ में कबूल किया कि 20 अगस्त की रात वह अपने पति को खेत दिखाने के बहाने ले गई। वहां पहले से पिंटू अपने भांजे अनिल और एक अन्य साथी के साथ छुपा बैठा था। तीनों ने मिलकर देवी सहाय को काबू में किया, गला दबाकर मौत के घाट उतारा और शव को भरतपुर जिले के भिड़ावली गांव के जंगल में बने सूखे कुएं में फेंक दिया।
  • पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने शव की जगह बताई। शनिवार शाम एफएसएल टीम की मौजूदगी में कुएं से शव बरामद किया गया। घटना स्थल पर एएसपी हरिराम कुमावत, डीएसपी कृष्णराज जांगिड़ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। देवी सहाय की हत्या ने गांव में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने कुसुम, पिंटू और उसके साथियों के खिलाफ हत्या, साजिश और अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।