सार
राजस्थान के उदयपुर से बड़े हादसे की खबर है। जहां गोगुंदा-पिंडवाडा हाइवे पर एक ट्रेलर चालक ने कई लोगों को कुचल डाला। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई जिंदगी और मौत के बीच हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
जयपुर. खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है। जहां सोमवार सुबह नेशनल हाइवे पर एक ट्रेलर ने ऐसा तांडव मचाया कि पांच लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में ट्रेलर का चालक और खलासी भी शामिल है। माना जा रहा है कि चलते ट्रेलर के ब्रेक फेल होन जाने या फिर अन्य कोई खराबी हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बारे में बताने वाला चालक भी इस हादसे में नहीं बच सका है।
गोगुंदा-पिंडवाडा हाइवे पर हुआ हादसा
उदयपुर की गोगुंदा थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुर से होकर गुजरने वाले गोगुंदा - पिंडवाडा हाइवे पर यह हादसा हुआ है। थाना क्षेत्र में स्थित मलवा चौराहे के नजदीक अचानक ट्रेलर चालक ने ट्रेलर से संतुलन खो दिया। लोगों को कुचलता हुआ ट्रेलर खाई में जा गिरा। इससे चालक और खलासी की भी जान चली गई है।
पांच की मौत कई अभी सीरियस
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। तीन से चार लोग अस्पताल में भर्ती है। पांचों मृतकों के शव बेकरिया इलाके में स्थित सरकारी अस्पताल में रखवाए गए हैं। इस हादसे के बाद अस्पताल में भीड़ लग रही है। मरने वालों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। मरने वाले तीन लोग बेकरिया थाना इलाके के ही बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशसनिक अधिकारी मौके पर हैं। ट्रक को खाई से निकालने का प्रयास किया जा रहा है।