Protsahan Rashi Yojana : राजस्थान सरकार बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी बीच सरकार "छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना" लेकर आई है। जिसमें 10वीं पास छात्रा खेती से जुड़ा कोर्स चुनती है तो पूरा खर्चा उठाएगी।
Rajasthan Government Scheme : राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के बाद अगर आपकी बेटी कृषि क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है तो यह खबर आपके लिए है। राज्य सरकार की "छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना" के तहत अब 10वीं पास करने के बाद अगर छात्रा खेती से जुड़ा कोर्स चुनती है तो सरकार 11वीं से लेकर पीएचडी तक हर साल आर्थिक मदद देगी। यह स्कॉलरशिप 15,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये सालाना तक दी जाती है।
क्या है प्रोत्साहन राशि योजना?
- राज्य सरकार की यह योजना छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई है।
- इस योजना में किसी भी जाति, वर्ग या आय सीमा की बाध्यता नहीं है।
- छात्रा राजस्थान की मूल निवासी है और मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि विषय में पढ़ाई कर रही है तो इस योजना की पात्र है।
क्लास वाइज स्कॉलरशिप राशि
- कक्षा कोर्स स्कॉलरशिप (प्रतिवर्ष)11वीं-12वीं
- कृषि विषय ₹15,000 ग्रेजुएशन हॉर्टीकल्चर, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग,
- कृषि इंजीनियरिंग ₹25,000
- पोस्ट ग्रेजुएशनMSc एग्रीकल्चर ₹ 25,000
- पीएचडी कृषि ₹ 40,000
कैसे करें आवेदन?
- छात्रा को sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बनानी होगी।
- फिर rajkisan.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा।
- योजना के तहत आवेदन कर दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- ई-मित्र के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा की मार्कशीट
- कोर्स एडमिशन रसीद व
- ID आधार कार्ड, बैंक पासबुक,
- मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो
कौन नहीं कर सकता आवेदन?
- जो छात्राएं पिछली कक्षा में फेल होकर दोबारा एडमिशन ले रही हैं जिन्होंने सुधार परीक्षा के लिए दोबारा उसी कक्षा में प्रवेश लिया है जिन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी।
क्या है लास्ट तारीख
- अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026
