सार

हरिभाऊ किसनराव बागडे आज कलराज मिश्र की जगह ले लिया। बागडे मंगलवार को ही जयपुर पहुंच गए थे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया।

 

राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे। राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने आज 31 जुलाई को 45वें गवर्नर पद की शपथ ले ली। संबंधित कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया था। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने शपथ दिलाया। समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा सहित पूरा मंत्रिमंडल और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद रहे। 

 

 

इससे पहले हरिभाऊ मंगलवार (30 जुलाई) को दोपहर में विशेष विमान से जयपुर पहुंच गए थे, जहां एयरपोर्ट पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी समेत सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया। मौके पर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, मुख्य सचिव सुधांश पंत DGP यू आर साहू समेत अन्य बड़े लोगों ने अभिनंदन किया। भजनलाल शर्मा ने बागड़े से एयरपोर्ट पर मौजूद सारे मंत्री और वरीष्ठ अधिकारीयों का परिचय कराया।

नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे को एयरपोर्ट पर RAC की बटालियन ने 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया। इसके बाद बागडे राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल के सचिव गौरव गोयल ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सबसे अनोखी बात ये रही कि बागड़े ने राजभवन के तुरंत बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। सावन के पवित्र महीने में राजेश्वर मंदिर में जलार्पण कर बेल पत्र भेंट किया। पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की, जिनका कार्यकाल इसी महीने 21 जुलाई को समाप्त हो गया था। बता दें कि मिश्र ने 9 सितम्बर 2019 को राजस्थान में राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

 

 

पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र का सम्मान समारोह

राजभवन के दरबार हॉल में मंगलवार को पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा-"लोगों से मिले प्यार और अपनेपन का नहीं भूल पाऊंगा। 5 सालों के कार्यकाल में राज्य के लोगों को जो विश्वास और स्नेह मिला, उसी के बदौलत बहुत कुछ नया कर सका। मुझे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में सभी प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं में काम करने का मौका मिला। लेकिन राज्यपाल के रूप में जो किया, उसे मैं महत्वपूर्ण मानता हूं।''

 

 

ये भी पढ़ें: राजस्थान के नए राज्यपाल बने हरिभाऊ किशनराव बागड़े, अन्य दो को भी मिली जिम्मेदारी