Rajasthan News  : राजस्थान में भ्रष्टाचार का एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां सरकार की एक एजेंसी में दूसरी एजेंसी के अधिकारी को दबोचा, सीबीआई ने नारकोटिक्स अफसर को  गिरफ्तार किया है। इलाके में सनसनी फैली हुई है।

Ujain News :उज्जैन से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) का एक अधिकारी और उसका बिचौलिया 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए। सीबीआई की इस कार्रवाई ने न केवल सिस्टम में छिपे भ्रष्टाचार को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि अब कानून के लंबे हाथ रिश्वतखोरों को नहीं बख्शेंगे।

नारकोटिक्स केस में फंसा देने की धमकी

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि उज्जैन स्थित CBN के निरीक्षक महेंद्र सिंह और उसका एक निजी बिचौलिया शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। आरोप था कि उन्होंने धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए, तो शिकायतकर्ता और उसके परिवार को एक झूठे नारकोटिक्स केस में फंसा दिया जाएगा।

राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक साथ छापेमारी

CBI ने फौरन कार्रवाई करते हुए 17 जुलाई 2025 को एक ट्रैप ऑपरेशन रचा। जैसे ही बिचौलिया जगदीश मेनेरिया ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, CBI की टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह रकम CBN अधिकारी महेंद्र सिंह के कहने पर ली गई थी। इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। सीबीआई ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी भी की, जहां से अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं।

CBI करेगा राजस्थान का खुलासा

फिलहाल दोनों आरोपी सीबीआई की हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह रिश्वतखोरी एक बड़ी रैकेट का हिस्सा हो सकती है। इस कार्रवाई से एक बार फिर साफ हो गया है कि रिश्वत लेने वाले अब CBI की निगाहों से नहीं बच सकते। यह मामला आने वाले समय में और भी चौंकाने वाले खुलासे कर सकता है।