सार
राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। आज वह विधानसभ में लाल डायरी लेकर पहुंचे और गहलोत सरकार के खिलाफ कई खुलासे किए। कहा इस डायरी में कई मंत्री विधायकों के कारनामे हैं।
जयपुर. राजस्थान की विधानसभा में भारी बवाल मचा हुआ है। बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढा विधानसभा के बाहर हंगामा मचाए हुए है। सरकार पर गंभीरतम आरोप लगा रहे हैं। गुढा का कहना है कि जो लाल डायरी वे विधानसभा मे लेकर गए थे उसमें बहुत कुछ लिखा हुआ है, लेकिन सरकार के मंत्रियों ने लाल डायरी का एक हिस्सा फाड लिया और उसे नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। गुढा ने कहा कि मेरी लाल डायरी में जो लिखा गया है वह सब सही है और उससे सरकार गिर सकती है इस कारण उसे फाडने और नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। मैं सच्चा हूं.... फिर चाहे मेरा नार्को टेस्ट करा ले सरकार. मैं तैयार हूं।
लाल डायरी में राजस्थान के कई मंत्रियों के कारनामे
गुढा ने कहा कि मेरी लाल डायरी में सरकार के मंत्रियों की पोल है। इसलिए वे लोग डर रहे हैं। डायरी में लिखा हुआ है कि किस किस मंत्री ने कितना पैसा लिया है, यहां तक भी लिखा हुआ है कि किस प्रोजेक्ट में किसने कितना पैसा खाया है। इसके अलावा कई मंत्रियों और नेताओं के काले कारनामे इस डायरी में लिखे हुए हैं। लेकिन डायरी के एक हिस्से को फाड़ दिया गया जो किस बिल्कुल गलत है।
राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी में 500 करोड़ का हिसाब
गुढा ने कहा कि सरकार चाहती है मैं माफी मांग लू, ताकि मुझे वापस ले लें....। लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा, मैं सच के साथ हूं और सच बोलता है। गुढा का दावा है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रधावा ने उनको माफी मांगने कहा था। गुढा बोले लाल डायरी में पांच सौ करोड का हिसाब है, डायरी सामने आते ही गहलोत जेल जाएंगे।
एक बयान देकर मंत्री पद से हटाए गए राजेंद्र गुढ़ा
बता दें कि राजस्थान सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लगातार चर्चा में बने हुए हैं। आज कांग्रेस ने राजेंद्र गुढ़ा को अपनी पार्टी से भी निकाल दिया है। दो दिन पहले गुढ़ा को राजस्थान सरकार ने मंत्री पद से बर्खास्त किया था। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कह दिया है कि अब गुढ़ा को पार्टी कभी टिकट नहीं देगी। बता दें कि गुढ़ा ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए तीन दिन पहले मीडिया के सामने कहा था कि राजस्थान में भी महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है। अगर हमारी सरकार ने इस पर कार्रवाई नहीं की तो अंजाम बुरा होगा।
देखिए लाल डायरी का वीडियो़
वीडियो में सुनिए राजेंद्र गुढ़ा के खुलासे