सार

देशभर में चर्चा चल रही है कि राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट 11 जून को अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर नई पार्टी बना रहे हैं। यानि दो दिन बाद वह कांग्रेस छोड़ सकते हैं। इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल का बयान आया है।

जयपुर. खबर वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली से है, लेकिन मामला राजस्थान से जुड़ा हुआ है । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज दिल्ली में मीडिया को बड़ा बयान दिया है। वेणुगोपाल का कहना है कि मीडिया में जो खबरें चल रही है कि सचिन पायलट 11 जून को अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर नई पार्टी बना रहे हैं ,यह सब कुछ कोरी अफवाह है ।

क्या अशोक गहलोत और सचिन पायलट में अब सब कुछ सही...

वेणुगोपाल ने कहा कि सचिन पायलट कोई पार्टी नहीं बना रहे हैं , वह कांग्रेस के सदस्य थे हैं और रहेंगे ।वेणुगोपाल दिल्ली में मीडिया को बयान दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट में अब सब कुछ सही है। दोनों बड़े नेता हैं और दोनों नेताओं के बीच मैं कोई मनमुटाव नहीं है । दोनों मिलकर संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं और राजस्थान में सरकार को रिपीट करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं ।

मल्लिकार्जुन खड़गे की मीटिंग से मुस्कुराते हुए निकले पायलट

सचिन पायलट के बारे में केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पायलट को पिछले दिनों दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में कई जिम्मेदारियां देने की बात हुई थी, अब समय आ गया है कि उन्हें जिम्मेदारियां दी जाए और आगे बढ़ा जाए। वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार संगठन और पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं , दोनों बड़े नेता मिलकर कांग्रेस की सरकार को फिर से रिपीट करने में लगे हुए हैं । उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में चल रहे मनमुटाव के बारे में दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के यहां बैठक हुई थी और इस बैठक के बाद सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों मुस्कुराते हुए बाहर निकले थे । दोनों के बीच में केसी वेणुगोपाल मौजूद थे और उन्होंने कहा था कि अंदर जो भी कुछ हुआ है वह मीडिया को नहीं बताया जा सकता लेकिन दोनों नेता एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे , पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे ।

'पायलट का विमान ऑटो मोड पर...कभी भर सकता है उड़ान'

उधर पिछले कुछ दिनों से सचिन पायलट की नई पार्टी बनाने की बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने भी अपने बयान जारी कर दिए हैं । भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा