सार
राजस्थान में अब नई पार्टियों के बनने और गठबंधन जैसी बातें शुरू भी हो चुकी है। काफी दिनों से राजनीति में शांत बैठे सचिन पायलट का नाम एक बार फिर नाम लिया गया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने उन्हें यह सलाह दी है।
जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव में महज अब कुछ ही दिनों का समय बचा है।दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर तीखे तंज कसना शुरू कर दिए हैं। कोई नेता किसी को भ्रष्टाचारी बता रहा है तो कोई खुद को जनता का सेवक। लेकिन इसी बीच राजस्थान में अब नई पार्टियों के बनने और गठबंधन जैसी बातें शुरू भी हो चुकी है। काफी दिनों से राजनीति में शांत बैठे सचिन पायलट का नाम एक बार फिर नाम लिया गया है।
हनुमान बेनीवाल ने दिया है यह बड़ा ऑफर
यह नाम लिया है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने। जिन्होंने दिल्ली में एक मीडिया हाउस से बातचीत करते हुए सचिन पायलट के लिए कहा है कि सचिन पायलट नई पार्टी तो बनाए हम उनका समर्थन करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कभी भी कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियों से गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि इनके अलावा यदि कोई विपक्ष में रहकर जनता की आवाज उठाता है तो उसके लिए पार्टी अपना समर्थन दे सकती है।
RLP सुप्रीमो ने कहा - सचिन पायलट नई पार्टी बना लें
बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट तो खुद की खुद्दारी की लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपनी नई पार्टी बना ही लेनी चाहिए। वही आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के साथ गठबंधन की बात को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि यदि कोई पार्टी कांग्रेस या भाजपा का समर्थन नहीं करती है और उनके खिलाफ में काम करती है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी उसे अपना पूरा समर्थन देगी। आपको बता दें कि राजस्थान में शेखावाटी और नागौर जैसे जाट बाहुल्य इलाकों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का पूरा दबदबा है। वहीं सचिन पायलट की नागौर सहित आसपास के इलाकों में भी अच्छी पकड़ है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट की नई पार्टी शुरू करने और हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिलने के साथ ही शेखावाटी और नागौर इलाके में सचिन पायलट खेमे को मजबूती मिलेगी। वही आज दोपहर को जयपुर में सचिन पायलट एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित करने वाले हैं।