सार

रजास्थान के कोटा में उस वक्त एक परिवार में हड़कंप मचा गया, जब बाथरूम में एक कोबरा फ्लैश पर बैठा हुआ था। टॉयलेट गया और फ्रेश होने के बाद जैसे  ही फ्लश ऑन किया तो सामने फन फैलाकर बैठा था सांप…फिर जो हुआ वो हैरान करने वाला था।

कोटा. राजस्थान में बारिश के चलते इन दिनों सर्प दंश से मौतों की संख्या बढ़ रही है। हालात ये हो गए हैं कि सांप घरों में भी घुसने लगे हैं। इसी तरह का एक मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है। यहां एक शख्स के साथ जो हुआ, वैसा तो शायद ही कभी किसी के साथ हुआ होगा। एक घर में बने टॉयलेट में सांप घुस गया। छह फीट लंबा कोबरा फ्लश की टंकी पर बैठ गया। वहां कमोड पर बैठे शख्स को पता नहीं था कि उसके पीछे कोबरा बैठा है। इस घटना के बाद हडकंप मच गया। बाद में स्नेक कैचर को बुलाया गया। पूरा घटनाक्रम कोटा जिले के खारी बावड़ी इलाके का है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

कुंडी लगाई और कमोड पर बैठ गए...पीछे फ्लैश पर बैठा था कोबरा

दरअसल, खारी बावड़ी इलाके में रहने वाले राधेश्याम जांगिड के घर में यह घटना हुई। परिवार के एक सदस्य रात करीब ग्यारह बजे बाथरूम गए। वहां कुंडी लगाई और फ्रेश होने के लिए कमोड पर बैठ गए। कुछ देर के बाद जब फ्लश चलाने के लिए उठे तो पीछे देखा फ्लश टैंक पर काला कोबरा फन फैलाए बैठा था। जैसे ही व्यक्ति ने कोबरा देखा अपना हाथ पीछे खींच लिया। तुरंत बाथरूम से निकले और बाद में स्नेक कैचर को बुलाया।

बाथरूम से चीखता हुआ निकला युवक

युवक चीखते हुए बाथरूम से निकला और सिर पकड़कर बेडरूम में बैठ गया। इसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को फोन पर बताया कि देर रात सांप को रेस्क्यू किया गया है। गनीमत रही कि उसने किसी पर हमला नहीं किया। सांप के लिए सबसे मुसीबत का समय बारिश होता है। उनको बिल छोड़ने पडते हैं और फिर चूहे या गिलहरी की तलााश् में ये घरों में एंट्री तक कर जाते हैं। रास्ते पता नहीं होने के कारण फंस जाते हैं।

यह भी पढ़ें-अजब-गजब: 3 सरकारी कार्मचारियों की नौकरी खा गया 8 फीट लंबा कोबरा, जानें क्या है पूरा मामला