सार
राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। जमीन और आसमान आग ऊगल रही है, तापमान 48 डिग्री पार जा चुका है। वहीं मौसम विभाग एक तस्वीर शेयर की है, जो डराने वाली है। आने वाले चार दिन किसी खतरे से खाली नहीं हैं।
जयपुर. मौसम विभाग जयपुर ने आगामी चार दिन के लिए मौसम के मिजाज की एक पिक्चर जारी की है कि राजस्थान में मौसम किस तरह से रहने वाला है । इनमें 23 , 24 , 25 और 26 मई के अनुमानित तापमान दर्शाया गया है । तापमान को अलग-अलग रंग के निशान के हिसाब से बताया गया है। जो हल्के से लेकर गहरा तक है। यानी कम गर्मी से लेकर भीषण गर्मी और हर जिले में रात का तापमान और मौसम किस तरह से रहने वाला है वह भी दर्शाया गया है।
राजस्थान में 50 डिग्री पार होगा तापमान
दरअसल राजस्थान में अगले 4 दिन नौतपा की शुरुआत होने वाली है । अभी जो तापमान चल रहा है उसके अनुपात में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी तय है। यानी कई जिलों का तापमान 50 डिग्री तक जाना बेहद संभव है । ऐसे में 90 फ़ीसदी से ज्यादा राजस्थान को लाल निशान पर दिखाया गया है। लाल निशान का मतलब है कि सरकार कोई कार्रवाई करें । 23 से लेकर 26 तारीख तक यह लाल निशान हर दिन बढ़ रहा है । यानी एक-एक कर जिलों को अपने लपेटे में ले रहा है।
मौसम विभाग इन जगहों को किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, झुंझुनू , टोंक , सवाई माधोपुर, भरतपुर, गंगानगर , करौली , अलवर , धौलपुर, हनुमानगढ़ , जैसलमेर , बाड़मेर , पिलानी , चूरू, सीकर, नागौर समेत 80 फ़ीसदी से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट में तापमान दिन में 50 डिग्री जा सकता है और रात भी परेशान करने वाली रह सकती है । रात में पारा करीब 44 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है इस पूरे महीने में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलेगा, उसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
तूफान नहीं, भीषण गर्मी का कहर
मौसम विज्ञानियों का कहना है पिछली बार बीपरजाए जैसे कुछ तूफान गर्मी के महीने में आए थे , उन्होंने तापमान को कुछ काबू किया था । लेकिन इस बार आने वाले कुछ दिनों में किसी भी तरह का कोई तूफान या अंधड़ दिखाई नहीं दे रहा है । ऐसे में भीषण गर्मी का प्रकोप सहने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। सावधानी बरतना जरूरी है।