सार
फरवरी के महीने में बारिश जैसा मौसम हो गया। मंगलवार को राजस्थान में कई जगहों पर आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कहीं-कही ओले भी गिरे।
जयपुर. राजस्थान में सर्दी वापस लौट आई है । सर्दी के साथ ही बारिश ने भी तेवर दिखाना शुरू कर दिया है । राजस्थान के कई शहरों में आज 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हवा चली और कई घंटे बारिश भी हुई है। बारिश में जमकर ओले गिरे हैं , जिससे फसलों को भी नुकसान हुआ है । मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह का बना रहने की उम्मीद है। उसके बाद तीन-चार दिन राहत रहेगी और फिर रविवार 2 मार्च से आगामी कुछ दिनों के लिए मौसम में फिर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
धौलपुर, भरतपुर , जयपुर, सवाई माधोपुर का मौसम बिगड़ा
जयपुर में स्थित मौसम विभाग के अनुसार बीती रात से लेकर आज सवेरे सीकर, हनुमानगढ़, गंगानगर , जैसलमेर , चुरू जिले में बारिश हुई है। साथ ही अलवर में भी बारिश दर्ज की गई है। अलवर के अलावा धौलपुर, भरतपुर , जयपुर, सवाई माधोपुर जिलों में बादल छाए रहने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन कायम रखा
राजधानी जयपुर में बारिश नहीं हुई , लेकिन बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन कायम रखी । जयपुर में 28 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चली। पाली, सीकर , जैसलमेर , जोधपुर और आसपास के जिलों में करीब 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी। मौसम विभाग के अनुसार अगले महीने की शुरुआत में और स्ट्रांग वेदर सिस्टम देखने को मिलेगा । शनिवार या रविवार को राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है । आज सवेरे बारां और जैसलमेर जिले के कई क्षेत्रों में ओले गिरे , जिससे फसलों को नुकसान हुआ।