सार

देश ही नहीं दुनिया भर में फेमस बाबा खाटू श्याम मंदिर को लेकर अब गाइडलाइन सामने आई है। जिसके मुताबिक खाटू श्याम बाबा के दर्शन की व्यवस्था बदली जा रही है। जिसके कारण अब दर्शन करने में बदलाल किया है।

जयपुर, 11 मार्च से राजस्थान ही नहीं बल्कि देश विख्यात बाबा खाटू का लक्खी मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यहां आने वाले लोगों के लिए एंट्री तो पिछली बार की तरह ही होगी। लेकिन मंदिर में दर्शनों के बाद निकासी तीन रास्ते से होगी। जिसमें 14 में से आधा दर्जन लाइन कबूतर चौक, दो लाइन गुवाड़ चौक और 8 लाइन पुराने निकासी मार्ग की तरफ जाएगी।

50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं राजस्थान

दरअसल आज मेरे को लेकर प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें निर्णय किया गया कि 8 फीट से ऊंचा निशान कोई भी भक्त न लेकर आए। आपको बता दे कि हर साल मेला फाल्गुन महीने में आयोजित होता है। जिसमें 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। होलिका दहन के ठीक 2 दिन पहले मेला द्वादशी को समाप्त होता है।

खाटू श्याम बाबा करते हैं हर मुराद पूरी

सीकर जिले में बाबा खाटू श्याम मंदिर में हर महीने की एकदाशी पर देश के कोने-कोने से लाखों भक्त दर्शन करने आते हैं। वहीं बड़े-बड़े सेलिब्रटीज तक बाबा के सामने माथा टेकने आते हैं। बताया जाता है कि जो सच्चे दिन से बाबा से मनोकामना मांगता है, उसकी मांग जरूरी पूरी होती है।