सार
Rajasthan Weather Report Today : राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट! मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। जानें किन शहरों में सबसे ज्यादा असर होगा।
बाड़मेर. राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। हाल ही में हुई बारिश के बाद राजस्थान में एक बार तो लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। लेकिन अब राजस्थान में एक बार फिर तेज गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान में आज से हीटवेव का नया स्पेल शुरू हो चुका है। ऐसे में आज से अगले तीन से चार दिन तेज गर्मी का दौर शुरू होने वाला है।
जैसलमेर, बाड़मेर जैसे इलाकों में तापमान 45 डिग्री पार
14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर रहेगा। मौसम एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले तीन से चार दिन तापमान में 4 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इस दौरान राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर जैसे इलाकों में तापमान 45 डिग्री पार जा सकता है।
आज राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान फलौदी में
राजस्थान में सबसे ज्यादा तापमान जोधपुर के फलौदी में 40.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 16.5 डिग्री रहा। इसके अतिरिक्त अजमेर में 37.8, जयपुर में 37.2 डिग्री, सीकर में 34.4, कोटा में 39.8, बाड़मेर में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने जारी की है यह खतरनाक चेतावनी
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में हीटवेव का असर 15 और 16 अप्रैल को सबसे ज्यादा रहेगा। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर और शेखावटी एरिया में दोपहर के समय तेज धूप रह सकती है। हालांकि 17 और 18 अप्रैल को एक बार फिर राजस्थान के मौसम में बदलाव आएगा। क्योंकि राजस्थान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। इसके चलते कई इलाकों में बादल छा सकते हैं।
9 दिन तो आग उगलेगा आसमान
मौसम एक्सपर्ट्स ने संभावना जताई है कि इस बार नौतपा में राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी रहेगी। क्योंकि अप्रैल महीने के शुरुआत में ही कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री के करीब आ चुका है। नौतपा में लगातार 9 दिन तक धूप में तेजी रहने के चलते तापमान 45 डिग्री या इससे ऊपर रह सकता है।