सार

राजस्थान में गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। लू और हीट स्ट्रोक से कुछ दिनो में ही प्रदेश में 50 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हं। अब खबर अलवर से है जो हम सबको सावधान करती है। कैसे एक युवक की छांव में ही जान चली गई। 

अलवर. राजस्थान में गर्मी इतनी प्रचंड है कि लोग जिंदा जल रहे हैं। दोपहर के समय खासतौर पर एक बजे से चार बजे के आसपास धूप में निकलने, बिना सावधानी के.... वे लोग जान गवां रहे हैं। अब मामला अलवर जिले के नजदीक बहरोड से आया है वह हर किसी को अलर्ट करता है। इस गर्मी में छाया में खड़े रहना भी जान ले सकता है।

कार में ही युवक की हो गई मौत

दरअसल बहरोड इलाके में स्थित ढाकोडा गांव में रहने वाले राकेश गुर्जर की लाश उसकी बोलेरो से मिली है। राकेश किसी काम से बानसूर कस्बे में स्थित दातली पहाड़ी के पास किसी काम से गया था। दोपहर में धूप होने के कारण पहाड़ी के नजदीक एक विशाल पेड़ की छांव में उसनी अपनी बोलेरो लगा दी और उसके बाद चालक तरफ का शीशा आधा नीचे कर लिया। कुछ देर के बाद उसकी आंख लग गई। इस दौरान शाम तक वहां कोई नहीं आया। रात को परिवार वालों ने फोन किया। पता किया तो बोलेरो बानसूर में मिली।

हीट स्ट्रोक से जिंदा जल गया युवक

वहां कार से राकेश को बाहर निकाला तो वह बेहोश था। उसे अस्पताल ले गए तो उसकी मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हीट स्ट्रोक बताया जा रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई है। बानूसर पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।