सार
राजस्थान में बेमौसम हो रही बारिश और अंधड़ का दौर भले ही शांत हो गया हो लेकिन तूफान और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया। चूरू शहर से सामने आए सीसीटीवी वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। देखिए 70 फीट ऊंचे उठे रेत के बादल का वीडियो।
चूरू (churu news). राजस्थान में पिछले 20 दिनों में बेमौसम बारिश, आंधी और तूफान के कारण करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है। बारिश और अंधड़ के कारण 30 से ज्यादा लोगों की तो जान जा चुकी है। उसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अब अगले करीब 10 दिन तक पूरे राजस्थान में कहीं पर भी तेज बारिश या आंधी और ओले गिरने का अलर्ट नहीं है, हालांकि गर्मी तेज होने के कारण कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हो सकती है।
राजस्थान में बढ़ेगा गर्मी का पारा, 80 किमी रफ्तार से चलेगी हवाएं
इस बीच आज से मौसम ने अपना गियर बदल लिया है और भयंकर तूफान और गर्मी का दौर शुरू हो गया है । मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में अब पारा 40 डिग्री से बढ़ते हुए करीब 45 डिग्री तक पहुंचेगा। इस बीच पश्चिमी राजस्थान में तूफान और अंधड़ का दौर जारी रह सकता है। राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, चूरु, बाड़मेर , बीकानेर , उदयपुर जैसे जिलों में 60 किलोमीटर से लेकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से हवाएं चलेंगी और इस दौरान रेत के बवंडर और तूफान देखने को मिलेंगे।
चूरू में उठा 70 फीट ऊंचा रेत का तूफान
इसी तरह का एक रेत का बवंडर आज चूरू जिले की एक रिहायशी कॉलोनी में देखने को मिला। करीब 70 से 80 फीट ऊंचे रेतीले बवंडर को सीसीटीवी कैमरे ने कैद किया। रेत का यह बवंडर धीरे-धीरे और बड़ा होता चला गया। उसके बाद तेज हवा के कारण आसपास के पूरे इलाके में रेत फैल गई। इस घटना का शॉक कर देने वाला एक सीसीटीवी सामने आया है।
जयपुर मौसम विज्ञान ने तेज हवाओं अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 6 से 7 दिनों तक तेज हवाओं के साथ धूल मिट्टी उड़ने का अलर्ट है। गर्मी के मौसम में जो पारा 35 डिग्री से ऊपर बढ़ने में कतरा रहा था वह अब 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। राजस्थान के लगभग 70 फ़ीसदी इलाके में 42 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तक के बीच में पारा रहेगा। इन जिलों में जयपुर, दोसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, अजमेर, धौलपुर, टोंक जैसे जिले शामिल है।