सार

राजस्थान में कांग्रेस के अंदर जारी घमासान की शुरूआत जिस दिन हुई थी वहीं दिन विधानसभा चुनाव 2023 में कुछ ही महीनों के बचे समय में एक बार फिर सामने आ गया है। अब क्या इस दिन सचिन पायलट कुछ बड़ा करने वाले है। राजनीतिक गलियारों में हलचल हुई तेज।

जयपुर (jaipur News). राजस्थान में 3 साल पहले साल 2020 में चले सियासी ड्रामे के बाद एक बार फिर वही दिन आ चुका है जब इस पूरे ड्रामे की स्क्रिप्ट तैयार हुई थी यानी सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि कार्यक्रम। जहां से पायलट गुट ने बगावत की थी। अब 11 जून को वही कार्यक्रम होने वाला है। इसके लिए गांव में एक बड़ी सर्व धर्म सभा भी की जाएगी। जिसमें सचिन पायलट समेत राजस्थान के कई बड़े नेता भी शिरकत करने वाले हैं।

पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर सचिन पायलट करेंगे ये काम

इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सचिन पायलट दोसा में ही गुर्जर छात्रावास का लोकार्पण करने के लिए रवाना होंगे। अब भले ही यह कार्यक्रम सचिन पायलट केवल अपने पिता की पुण्यतिथि के लिए कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान में राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है। लोगों का कहना है कि सचिन पायलट अपने राजनीतिक कैरियर पर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। आपको बता दें कि सचिन पायलट और गहलोत गुट के बीच हुई दूरियों के बाद अब तक दोनों में सामने बोले तक नहीं है।

राजस्थान में कांग्रेस के सीएम गहलोत और पायलट गुट के बीच जारी है घमासान

बीते दिनों पार्टी आलाकमान ने दोनों से दिल्ली में बात भी की। जिसके बाद किसी वेणुगोपाल ने दोनों का हाथ पकड़कर कहा कि अभी सब कुछ ठीक हो गया है दोनों राजस्थान में साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन यह शांति अभी ज्यादा दिनों तक रहने वाली नहीं है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट अभी भी इस समझौते से खुश नहीं है क्योंकि ने तो उन्हें और उनके नेताओं को कोई पद दिया गया है। ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि सचिन पायलट एक बार फिर अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं।

वही आपको बता दें कि सचिन पायलट साल 2020 के बाद से ही लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफत में है हाल ही में उन्होंने जयपुर में 1 दिन का अनशन किया और इसके बाद अजमेर से जयपुर तक जन संघर्ष यात्रा भी निकाली। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पायलट यदि कोई नई पार्टी बनाएगा तो उसका नाम भी जन संघर्ष ही होगा।

इसे भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत के एक साइन और आज इन लोगों के बैंक खातों में आ जाएंगे 60 करोड़, आपका भी हो सकता है नंबर