Rajsamand Jeweler Death : राजसमंद जिले में चोरी के एक मामले में पूछताछ के दौरान व्यापारी खुबचंद सोनी की अचानक मौत हो गई। यह इस साल पुलिस थानों में पूछताछ के दौरान हुई आठवीं मौत मानी जा रही है, जिससे सुरक्षा और पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं।
KNOW
Rajasthan Police Custody Death : राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक ज्वेलर्स कारोबारी की अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए भीलवाड़ा जिले के 50 वर्षीय कारोबारी खुबचंद सोनी की तबीयत थाने में बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें जिला आरके अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
भीलवाड़ा के कारोबारी को पुलिस ने क्यों बुलाया था?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चोरी के एक मामले में गिरफ्तार आरोपी ने बयान दिया था कि उसने चोरी का सामान खुबचंद सोनी की दुकान पर बेचा था। इसी मामले में उनसे पूछताछ के लिए कांकरोली थाने बुलाया गया। बताया जाता है कि शाम करीब पांच बजे खुबचंद थाने पहुंचे, जहां बातचीत के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राजसमंद पुलिस पर परिवार ने उठाए सवाल
मृतक के बड़े भाई कैलाश सोनी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके भाई निर्दोष थे और उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दिखाने की भी पेशकश की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच जरूरी है। घटना की खबर मिलते ही परिवार के लोग और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। अचानक हुई मौत से सभी सदमे में हैं।
इस घटना से प्रशासन से सियासत तक हड़कंप
- पुलिस अधिकारियों ने लिया घटनास्थल का जायजा जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने अस्पताल और थाने दोनों जगह पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट और अन्य तथ्यों की जांच की जाएगी। फिलहाल किसी तरह की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।
- घटना की गंभीरता को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की पूरी तहकीकात करवाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर सरकार स्तर पर भी पहल की जाएगी।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
खुबचंद सोनी के निधन के बाद उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। उनकी पत्नी मनभर सोनी और तीन बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं। बड़ी बेटी नवोदिता बीएड की पढ़ाई कर रही है, बेटा प्रद्युम्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है, जबकि छोटा बेटा अंशुमन पढ़ाई के साथ पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहा था। परिवार के अनुसार, खुबचंद ही घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे।
राजस्थन के थानों में इस साल अब तक 8 मौत
- बढ़ते सवाल और घटनाओं की पुनरावृत्ति राजस्थान में इस साल पुलिस थानों में पूछताछ के दौरान यह आठवीं मौत बताई जा रही है। पिछले दिनों उदयपुर में भी एक ज्वेलरी कारोबारी की इसी तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से पुलिस थानों में सुरक्षा, पूछताछ प्रक्रिया और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
- पुलिस ने फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है। लेकिन परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना की जांच उच्चस्तरीय समिति से कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
