सार

राजस्थान के 10वीं क्लास की परीक्षा देने वाले लाखों छात्र और छात्रओं के लिए खुशखबरी है। कल 29 मई को  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) की ओर से हाई स्कूल क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

जयपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम जारी होने की तारीख तय कर ली गई है। कल यानी बुधवार को शाम 5:00 के आसपास बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया जाना है । इसके लिए बोर्ड ने तमाम तैयारी कर ली है। परीक्षा 10 लाख 60000 से भी ज्यादा बच्चों ने दी है। पिछली बार का परिणाम 90 फ़ीसदी रहा है और इस बार का परिणाम उससे कहीं ज्यादा रहने की उम्मीद है।

10 दिन लेट जारी हो रहा राजस्थान 10वीं का रिजल्ट

दरअसल, इस बार परीक्षा परिणाम करीब 10 दिन लेट जारी किया जा रहा है । इसके पीछे लोकसभा चुनाव को कारण बताया गया है। लोकसभा चुनाव के कारण शिक्षकों की ड्यूटी कुछ समय के लिए चुनाव में लगाई गई थी इस कारण से परीक्षा परिणाम में करीब 10 दिन की देरी हुई है । परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चली थी।

12वीं बोर्ड में लड़की ने हाशिल किए थे 500 में से 500 नंबर

बताया जा रहा है जिस तरह से 12वीं बोर्ड परीक्षा में मार्किंग की गई है और इस तरह से दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी मार्किंग की गई है। दोनों ही परीक्षाओं में इस बार सीबीएसई की तरह मार्किंग की गई है । जिससे बच्चों को ज्यादा नंबर मिले हैं । 12वीं बोर्ड परीक्षा में तो इस बार एक छात्रा ने 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं । इसी तरह एक अन्य छात्र ने 498 और एक अन्य ने 499 नंबर हासिल किए हैं।

राजस्थान के कॉलेज में 1 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

उधर 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आने के बाद अब कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है । राजस्थान के अधिकतर सरकारी कॉलेज में 1 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।