RPSC Deputy Commandant Vacancy 2025 : राजस्थान में डिप्टी कमांडेंट के सिर्फ़ 4 पदों के लिए हज़ारों अयोग्य आवेदन आ गए हैं। RPSC ने चेतावनी दी है कि अगर 28 मई तक आवेदन वापस नहीं लिए गए, तो कानूनी कार्रवाई होगी।

RPSC Deputy Commandant Recruitment 2025 : (जयपुर). सरकारी भर्ती परीक्षा में एक पोस्ट पर कई आवेदन अक्सर आते हैं , यह कोई नई बात नहीं है। लेकिन राजस्थान में इस बार जो हुआ है वह चौंकाने वाला है। हालत इतनी ज्यादा विकट होते जा रहे हैं कि परीक्षा कराने वाली सरकारी एजेंसी अब मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है । दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने डिप्टी कमांडेंट भर्ती 2025 को लेकर एक अहम सूचना जारी की है। सूचना में बताया गया है कि हाल ही में डिप्टी कमांडेंट के चार पद के लिए जो विज्ञप्ति जारी की गई है , उस विज्ञप्ति के अनुसार उचित और योग्य आवेदक ही आवेदन करें।‌ सरकार ने जो योग्यता मांगी है , उन में सबसे जरूरी यह है कि आवेदन करने वाला सेना का रिटायर कप्तान होना चाहिए ।

 आवेदन वापस नहीं लिए तो सरकार करेगी कानूनी कार्रवाई

 सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी मिलते ही राजस्थान से हजारों लोगों ने इसके लिए अप्लाई कर दिया। बताया जा रहा है कि 10000 से ज्यादा लोग तो ऐसे हैं जो इस क्राइटेरिया में ही नहीं आते । ना तो सेना से जुड़े हुए हैं ना और किसी नियम को पूरा करते हैं । अब ऐसे आवेदकों को 13 मेई से लेकर कुछ दिन का समय दिया गया है। अगर वह अपने आवेदन वापस नहीं लेते हैं तो सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी । ऐसा पहली बार हो रहा है राजस्थान में किसी सरकारी भर्ती परीक्षा में आवेदन को निरस्त करने और मुकदमा कराने की बात कही जा रही है ।

राजस्थान में 4 पोस्ट के लिए आए हजारों आवदेन

सरकार ने डिप्टी कमांडेंट (गृह रक्षा विभाग) के केवल 4 पदों के लिए 18 मार्च 2025 को विज्ञापन जारी किया गया था। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल रखी गई थी। ये सभी पद आरक्षित वर्गों के लिए थे—दो पद अनुसूचित जाति (SC), एक पद अनुसूचित जनजाति (ST) और एक पद अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित था।