सार

11 मार्च से राजस्थान के खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला शुरू हो रहा है। इस दौरान लाखों लोग बाबा के दर्शन करने के लिए सीकर पहुंचेंगे। इसी बीच अब प्रशासन ने कुछ नियम बना दिए हैं जिन्हें जानना बेहद जरूरी है।

सीकर. राजस्थान में खाटू श्याम के दर्शन करने इस बार करीब एक करोड़ भक्त आ सकते हैं। पिछली बार यह संख्या करीब 70 लाख तक पहुंच गई थी , उससे पहले करीब 40 लाख भक्तों ने खाटू श्याम के दर्शन किए थे। दरअसल कल से खाटू श्याम जी का लक्खी मेला शुरू हो रहा है और प्रशासन ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। इस आयोजन से पहले कुछ नियम है, उन्हें जानना बेहद जरूरी है।

भक्तों को खाटू श्याम के दर्शन से पहले 34 किमी पैदल चलना पड़ेगा

होली से पहले आने वाले 15 दिन के मेले में इस बार भक्तों को खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए करीब 17 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ेगा। वहीं जो भक्त रिंगस की तरफ से आ रहे हैं उन्हें करीब 34 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी होगी। खाटू श्याम जी प्रबंधन का कहना है कि वाहनों को काफी पहले रोका जाएगा, जिससे अव्यवस्थाएं न फैले।

श्याम कुंड... मेले के दौरान बंद रहेगा

मंदिर प्रबंधन का कहना है व्यवस्थाओं से बचने के लिए इस बार भी बाबा श्याम की मूर्ति प्रकट स्थल के नजदीक बना श्याम कुंड... मेले के दौरान बंद रहेगा । वहां आने जाने नहीं दिया जाएगा । मेले में बुजुर्गों और दिव्यांगों के दर्शन के लिए अलग लाइन बनाई गई है । यह करीब ढाई सौ मीटर ही दूर है , यानी करीब ढाई सौ मीटर तक दिव्यांगों और बुजुर्गों को पैदल चलना होगा। उससे पहले वह अपने साधन से आ जा सकेंगे।

50 से 70 लाख तक भक्त खाटू के दर्शन करते

उल्लेखनीय है खाटू श्याम जी के मंदिर में होली से पहले लगने वाले 15 दिन के मेले में देश ही नहीं दुनिया भर से भक्त आते हैं । 15 दिन के दौरान हर बार करीब 50 से 70 लाख तक भक्त खाटू के दर्शन करते हैं। विदेशों से आए हुए फूलों से बाबा का श्रृंगार किया जाता है। इस बार भी 15 दिन तक अलग-अलग प्रकार से श्रृंगार किया जाएगा ।‌इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । मूर्ति के नजदीक किसी भी भक्त को जाने की अनुमति नहीं है।