सार
राजस्थान की 12 वर्षीय सुशीला मीणा का क्रिकेट वीडियो वायरल, गेंदबाजी देख सचिन और जहीर भी हुए प्रभावित। क्या मिलेगा सुशीला को सही प्रशिक्षण और आगे बढ़ने का मौका?
प्रतापगढ़ (राजस्थान). प्रतापगढ़ जिले के धरियावद की 12 वर्षीय सुशीला मीणा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में सुशीला भारत के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज जहीर खान जैसी गेंदबाजी करती नजर आ रही है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और जहीर खान को टैग करते हुए लिखा, “सहज, साधारण और देखने में प्यारा। सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन में जहीर खान की झलक मिलती है। क्या आपने इसे देखा?”
सचिन तेंदुलकर के बाद जहीर खान ने की जमकर तारीफ
सचिन के इस ट्वीट पर जहीर खान ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। उसकी गेंदबाजी बहुत प्रभावशाली है। इतनी कम उम्र में वह अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रही है।” जहीर खान जैसे दिग्गज क्रिकेटर से मिली इस तारीफ ने सुशीला के उत्साह को और बढ़ा दिया है।
सांसद-मंत्री भी सुशीला को कर रहे सलाम
यह वीडियो वायरल होने के बाद सुशीला को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत ने इस विषय पर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की ऐसी छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि यह समाज की जिम्मेदारी है कि इन बच्चों को उनके सपनों को साकार करने का अवसर दिया जाए। सुशीला की प्रतिभा को पहचान दिलाने के लिए कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से बच्ची को ट्रेनिंग दिलवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि सुशीला को सही कोचिंग और मार्गदर्शन मिलता है, तो वह देश का नाम रोशन कर सकती है।
अब सरकार इस बेटी को देती है क्या इनाम
ग्रामीण इलाकों में छिपी हुई प्रतिभाओं का सामने आना इस बात का सबूत है कि मेहनत और समर्पण से हर सपना पूरा किया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार और समाज सुशीला जैसी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में क्या कदम उठाते हैं।