सार

राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ की जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था। तेज रफ्तार में चल रही दो बाइके आपस में टकरा गई जिससे एक बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और स्पार्क होने से बाइक में आग लग गई और युवक बुरी तरह झुलस गया।

सवाई माधोपुर (sawai madhopur News). सड़क हादसों में अक्सर आपने देखा या पढ़ा होगा कि बाइक सवार युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। कभी कभार बाइक सवारों के आपस में टकराने के बाद भी हादसे होते देखे और सुने होंगे। लेकिन कल देर रात राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जो हुआ वह न तो कभी किसी ने देखा और न ही इस बारे में कभी किसी ने सुना होगा। सबसे बड़ी बात..... अगर आप भी बाइक चलाते हैं तो आपको भी सावधानी बरतने की जरुरत है, क्योंकि बाइक से भी इस तरह के हादसे हो सकते हैं।

सवाई माधोपुर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

दरअसल सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी इलाके में देर रात दो बाइक आमने सामने टकराई। दोनो बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी किं दोनो पर सवार तीन लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा। एक की तो जान जा चुकी थी और दो अन्य बेहद गंभीर घायल हैं। पुलिस ने बताया कि करौली जिले के भड़क्या इलाके में रहने वाला लोकेश अपनी बाइक से गंगापुर सिटी इलाके से हाकर गुजरने वाले हिंडौन रेलवे ओवरब्रिज से होकर गुजर रहा था। रात करीब बारह बजे के आसपास उसकी बाइक की रफ्तार बेहद तेज थी। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक , जिसकी रफ्तार भी बहुत तेज थी। दोनो आपस में टकरा गई।

बाइक टकराते ही फट गया पेट्रोल टैंक, बाइकर की हुई दर्दनाक मौत

लोकेश की बाइक का पैट्रोल टैंक फट गया, टक्कर इतनी तेज थी। उसके बाद उसका पैट्रोल उसके कपड़ों पर आ गिरा। इंजन की ओर से अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और लोकेश के कपड़ों में आग लग गई। वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तुरंत पुलिस बुला ली। पुलिस पहुंची और तुरंत दमकल बुलाई । लेकिन दमकल आते आते लोकेश मीणा दम तोड़ चुका था। दूसरी बाइक पर सवार युवकों की पहचान भी करौली निवासी खुशीराम और मानूराम के रुप में हुई है। दोनो बेहद गंभीर घायल हैं। दोनो को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गंगापुर सिटी पुलिस ने बोला बाइकों की टक्कर के बाद राइडर के जिंदा जलने जैसा मामला पहली बार ही सामने आया है।

इसे भी पढ़ें- बाड़मेर में रोड एक्सीडेंट की दिल दहलाने वाली तस्वीर, टक्कर के बाद 2 ट्रेलर में लगी भीषण आग, 3 जिंदा जले, एक ने कूदकर बचाई जान