Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर में शादी की तैयारियों के बीच दो जीजा बनास नदी में डूब गए। राहत पाने के लिए नदी में नहाने उतरे थे, जहां ये हादसा हुआ। शादी का माहौल गम में बदल गया।

जयपुर, Sawai Madhopur News : सवाई माधोपुर के खंडार थाना क्षेत्र में उस समय गम का माहौल छा गया जब एक शादी के घर से निकले दो दामाद बनास नदी में डूब गए। यह दर्दनाक हादसा सोमवार दोपहर बरनावदा घाटे के पास हुआ, जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भयावह हादसे से दोनों सगी बहनें एक साथ विधवा हो गईं। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जो कोई भी उनकी चीख-पुकार सुन रहा है उसका कलेजा कांप जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों बताया कैसा हुआ यह हादसा

मृतकों की पहचान दिलखुश बैरवा निवासी छाण और विपिन बैरवा निवासी जाखोदा के रूप में हुई है। दोनों अपने एक रिश्तेदार के साथ पास के कस्बे से शादी के लिए जरूरी सामान लेने निकले थे। लेकिन रास्ते में गर्मी से राहत पाने के लिए वे नदी में नहाने उतर गए, जहां यह दुखद हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले एक युवक गहरे पानी में चला गया, और उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी बहाव में फंस गया। तीसरे साथी ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला।

एक छोटी सी लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं

इस हादसे ने सिंगोर कलां गांव में चल रही शादी की तैयारियों को ना सिर्फ मातम में बदल दिया, बल्कि दो बहनों को एक साथ विधवा भी बना दिया। दुल्हन सपना के घर में जहां सुबह तक खुशियों की गूंज थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। दोनों मृतक युवकों की पत्नियां बार-बार बेहोश हो रही थीं, और गांव की महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही थीं। परिवार ने भारी मन से विवाह की रस्में पूरी कीं, लेकिन इस हादसे की छाया हर चेहरे पर साफ दिख रही थी। एक छोटी सी लापरवाही ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं और शादी के जश्न को शोकसभा में बदल दिया।