सार
उत्तर प्रदेश एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला लगातार सुर्खियों में है। अब इस अफसर के बाद देशभर के पति अलर्ट हो चुके हैं। राजस्थान में एक शख्स ने पत्नी से एफिडेविट भी तैयार करवाया है। अगर नौकरी लगी तो दगा नहीं देगी।
जयपुर. पूरे भारत देश में इन दिनों एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला लगातार सुर्खियों में है। जिन्होंने एसडीएम बनने के बाद अपने पति को छोड़ दिया जो सफाई कर्मचारी का काम करता था। पति भी ऐसा कि जिसने सफाई कर्मचारी की नौकरी करते हुए अपने पत्नी को एसडीएम बनाने के लिए पढ़ाई करवाई लेकिन नौकरी लगने के बाद इस एसडीएम ने अपने पति को ही छोड़ दिया।
एसडीएम ज्योति मोर्या से डर कर इस पति ने साइन कराया एफिडेविट
इस पूरे मामले को लेकर अब तक सोशल मीडिया पर कई रील्स और मीम बन चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा वाकया होने के बाद अब बाकी पति डरे हुए हैं। जो अपनी पत्नी को सरकारी नौकरी की तैयारी तो करवा रहे हैं लेकिन इसके पहले उनसे एफिडेविट भी तैयार करवा रहे हैं कि यदि नौकरी लगने के बाद उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे देती है तो पत्नी को नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाए। राजस्थान में एक ऐसा ही एफिडेविट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो एक अटेस्टेड एफिडेविट है। साथ ही इस एफिडेविट पर पति और पत्नी दोनो के साइन है।
शपथ पत्र में लिखा मैं ज्योति की तरह कांड करूं तो मुझे नौकरी से कर देना सस्पेंड
दरअसल, यह एफिडेविट ₹500 का है। जिसमें लिखा हुआ है कि यह एग्रीमेंट पति और पत्नी के बीच का है। एफिडेविट पर पत्नी की ओर से लिखा हुआ है कि मैं अपने पति और अन्य समस्त प्रमुख अधिकारियों के सामने वचन लेती हूं कि मेरे पति से दूर रहकर मैं जयपुर में आरएएस की तैयारी कर रही हूं। यदि मेरी कभी नौकरी लग जाती है या किसी ऊंचे पद पर पहुंचने के बाद अपने पति को धोखा नहीं दूंगी। यदि मैं ऐसा करने के लिए मजबूर भी हो गई तो मुझे मेरे पद से निलंबित कर दिया जाए और मेरे पति और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए का जुर्माना चुकाऊंगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एफिडेविट
हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एफिडेविट असली है या नकली लेकिन सोशल मीडिया पर इस पर जमकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राजस्थान में वायरल हो रही इसी पोस्ट पर एक नज़र ने कमेंट किया है कि अब शादी के फेरे में सात वचन नहीं बल्कि आठवां वचन एफिडेविट का भी हो गया है।