सार
राजस्थान के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल का कांग्रेस की जारी की गई तीसरी लिस्ट में भी नाम नहीं है। कुछ महीनों पहले आलाकमान और सोनिया गांधी पर की गई टिप्पणी कहीं धारीवाल को भारी तो नहीं पड़ गई। इसे लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
जयपुर। कांग्रेस ने कल रात अपनी तीसरी जिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 19 नाम हैं। लिस्ट में दस से ज्यादा एमएलए रीपीट किए गए हैं और साथ ही एक मंत्री को भी फिर से टिकट दिया गया है। जबकि लंबा इंतजार कराने के बाद भी इस लिस्ट में उन नेताओं के नाम नहीं है जिन्होनें सोनिया गांधी और आलाकमान को चुनौती दी थी। इनमें सबसे ज्यादा परेशाना कोटा से विधायक और मौजूदा सरकार में यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल हैं।
कब मिलेगा टिकट किसी को पता नहीं
हालात ये हैं कि इतने सीनियर मंत्री होने के बाद भी पार्टी में उनके लिए कोई कुछ भी सीधे बोलने को तैयार नहीं हैं। उनको टिकट कब मिलेगा, जब ये सवाल कल जयपुर में एक नेता से पूछा गया तो उसका जवाब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दे दिया।
दरअसल कल जब राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं पर ईडी के छापे पडे़ थे उसके बाद सीएम और अन्य सीनियर नेताओं ने पीसीसी के वॉर रूम में ईडी के खिलाफ पीसी की थी और स्थिति साफ की थी। इस पीसी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और शांति धारीवाल भी शामिल हुए थे।
पीसी के बाद रंधावा का ये जवाब
पीसी के बाद मीडिया ने सुखजिंदर सिंह रंधावा से पूछा कि क्या शांति धारीवाल का टिकट कट गया है या उनको कब टिकट मिलेगा। इसके जवाब में पहले तो रंधावा मुस्कुराए और फिर कहा कि अभी इंतजार कीजिए, अभी बहुत कुछ आना बाकी है। इतनी जल्दी मत करिए। लोगों को लगा कि अब आने वाली लिस्ट में धारीवाल का नाम आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कल रात जो लिस्ट आई उसमें भी धारीवाल का नाम नहीं था।
पढ़ें राजस्थान से बड़ी खबर: कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 19 सीटों पर टिकट फाइनल
धारीवाल समेत तीन सीनियर नेताओं को अभी तक टिकट नहीं
शांति धारीवाल, महेश जोशी और धमेन्द्र राठौड़ इन तीनों सीनियर नेताओं ने कुछ महीनों पहले जयपुर में एक बैठक के दौरान आलाकमान के खिलाफ कटु वचन बोले थे। हांलाकि बाद में जब मामला उछला तो तीनों ने माफी मांगी। अब लग रहा है कि शायद यह माफी अभी तक मानी नहीं गई है। तीनों ही सीनियर नेताओं को अभी तक टिकट जारी नहीं किए गए हैं। जबकि उनसे कहीं जूनियर नेताओं के नाम तीन लिस्ट में शामिल किये जा चुके हैं।