सार

राजस्थान के अजमेर शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां दो परिवार की लड़ाई में कुछ ही देर में परिवार की 2 महिलाएं विधवा हो गई। जहां पहले जीजा की हत्या कर साला शव लेकर घर पहुंचा तो गुस्साए घरवालों ने साले को भी पीट पीटकर मार डाला।

अजमेर (ajmer News). राजस्थान के अजमेर में दो परिवारों के आपसी विवाद में हत्या कर दी गई। एक मौत जीजा की हुई और दूसरी मौत उसके साले की हुई। जीजा की मौत के बाद साला उसकी लाश लेकर उसके घर पहुंचा था। बेटे की लाश देखकर गुस्साए परिवार के लोगों ने साले को भी पीट पीट कर मार दिया। मामला अजमेर जिले के विजयनगर इलाके में स्थित भिनाय थाना क्षेत्र का है।

अजमेर में लाठियों से पीट पीटकर कर दी युवक की हत्या

पुलिस ने बताया कि बड़ली गांव में लाठियों से हमला करके एक युवक की हत्या कर दी गई। आज दोपहर में हुए इस घटनाक्रम ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि बागरिया जाति के 2 परिवारों में विवाद चल रहा था और इसी विवाद के कारण दो हत्या हो गई । पुलिस ने बताया कि बड़ली गांव में आज दोपहर में गांव की 10 12 औरतों ने लाठियों से पीट-पीटकर गोविंद कुमार नाम के एक युवक की हत्या कर दी । उसे इतना पीटा गया कि उसकी एक एक हड्डी तोड़ दी ।

हत्या करने के शक में महिलाओं ने दी खौफनाक मौत

पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि एक और मौत हुई है। भिनाय थाना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि धन्नाराम जो कि मरने वाले गोविंद कुमार का जीजा लगता था, धनाराम अपने ससुराल आया था। इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और उसकी जान चली गई। जीजा की मौत के बाद गोविंद कुमार ने इसकी सूचना अपनी बहन को दी और जीजा की लाश लेकर वह अपनी बहन के पीहर पहुंचा। वहां पहले से ही उसका इंतजार कर रही गांव की महिलाओं ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि गांव के लोगों को लगा कि धनाराम की हत्या करने के बाद उसे बीमारी का रूप दिया गया है।

अजमेर में पारिवारिक विवाद के चलते हुई दो मौतें

पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच में संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों ने इस बारे में बैठकर बातचीत की थी , लेकिन यह विवाद सुधर नहीं सका और संपत्ति के विवाद में एक साथ दो जाने ले ली। प्रारंभिक पूछताछ में यही सामने आया कि धन्नाराम इसी विवाद को खत्म करने की बातचीत करने के लिए अपने ससुराल गया था, लेकिन वहां से वह जीवित नहीं लौटा और इसी गुस्से में उसके साले की भी हत्या कर दी गई। जो विवाद शांत कराने की बात थी अब वह और ज्यादा भड़क गया है।

इसे भी पढ़ें- जालोर में पारिवारिक विवाद ने छीनी 2 जानः मासूम बेटा बेटी को लेकर कुंए में कूदी मां, महिला बची बच्चों की हुई मौत