सार

गुजरात के सूरत शहर में रहने वाले एक परिवार के 7 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और खाली बोतल मिली है।

सूरत. गुजरात से सूरत से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने वालों में फैमिली के 7 लोग शामिल हैं। इस घटना से पूरे शहर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस से लेकर आसपास के लोगों को आखिर समझ नहीं आ रहा है कि परिवार ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने शव वारमद कर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

माता-पिता, बेटा-बहू और इनके तीन बच्चों की मौत

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार सुबह सूरत शहर के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की है। जहां एक परिवार के सात लोक मृत पाए गए। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि सबसे पहले परिवार के मुखिया पिता ने सभी सदस्यों को जहर पिलाया और इसके बाद खुद फांसी लगा ली। मृतकों में माता-पिता, बेटा-बहू और इनके तीन बच्चे (दो बेटे और बेटी) शामिल हैं।

किसी का शव फंदे पर तो किसी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला

पुलिस ने शव वारमद कर सभी मृतकों के शव पोस्टमॉटर्म के लिए अस्पताल भेज दिए। वहीं मामले की जांच पडताल कर रहे डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि अडाजन इलाके के सिद्धेश्वर अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर कनुभाई सोलंकी अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस को सूचना मिली की यहां एक परिवार ने सामूहिक सुसाइड कर लिया। जब पुलिस वहां पहुंची तो कनुभाई का बेटा मनीष उर्फ शान्तु सोलंकी पंखे से फांसी का फंदा लगाकर लटका था, जबकि कनुभाई उनकी पत्नी शोभनाबेन, मनीष की पत्नी रीटा, मनीष की 10 और 13 साल की दोनों बेटियां दिशा और काव्य साथ ही छोटा बेटा कुशल के शव बिस्तर पर पड़े मिले।

पड़सियों ने परिवार के सुसाइड की बताई ये वजह

पुलिस को अब तक पता नहीं चला है कि आखिर परिवार ने यह कदम किस वजह से उठाया। लेकिन आसपास और पड़ोसियों से बातचीत के दौरान पता चला है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, शायद इसलिए सुसाइड किया हो। वहीं मौके से पुलिस को एक खाली की बोतल और सुसाइड नोट भी मिला है। बोतल जहर वाली है, जबकि सुसाइड नोट में मरने के पीछे की वजह अर्थिक तंगी लिखी है। बता दें कि  मनीष सोलंकी इंटीरियर डिजाइन और फर्नीचर का कारोबार करता था। लेकिन पिछले कुछ दिन से उसका कारोबार ठीक नहीं चल रहा था।